भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में रोज़ वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। आये दिन कंपनियां नई-नई बाइक्स लॉन्च करती रहती हैं। आजकल 160cc Bikes का सेगमेंट काफी पॉपुलर है, क्योंकि इसमें आपको अच्छी परफॉरमेंस और माइलेज दोनों देखने को मिल जाते हैं। अगर आप भी 160cc Bikes सेगमेंट में नई बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ 160cc Bikes की लिस्ट लाये हैं।
इन बाइक्स की खासियत है कि इनमें आपको बेहतरीन माइलेज के साथ-साथ अच्छा परफार्मेंस में भी देखने को मिलेगा। आपको इन बाइक्स में माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों का बेहतरीन कॉम्बो देखने को मिल जाता है।
1. Honda SP 160
भारत में होंडा सबसे अधिक बाइक्स सेल करने वाली कंपनियों में आती है। Honda SP 160 पूरी तरह से यूनिकॉर्न बेस्ड है। आपको इसमें 162.71cc का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है, जो 13.21 एचपी की पावर और 14.58 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह बाइक आपको दो वेरिएंट में मिल जाती है, जिसकी कीमत 1,17,500 से लेकर 1,21,900 रुपये तक है।
2. TVS Apache RTR 160 4V
यह 160cc Bikes सेगमेंट की काफी पॉपुलर बाइक है, जिसकी शुरुआती कीमत 1,17,278 लाख रुपये है। इंजन की बात करें तो इसमें आपको 159.7cc का सिंगल सिलिंडर 4-वाल्व ऑयल-कूल्ड इंजन देखने को मिलता है। यह 16.8hp की पॉवर और 14.8Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
3. Hero Xtreme 160 4V
Hero Xtreme 160 4V में आपको 163.6cc का एयर कूल्ड इंजन दिया जाता है, जो 16.9 बीएचपी की पावर और 14.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी कीमत 1.28 लाख रुपये एक्स शोरूम है।
4. Bajaj Pulsar NS160
बजाज की पल्सर काफी लम्बे समय से लोगों के दिलो पर राज करती आई है। इसकी कीमत की बात करें तो यह 1 लाख 10 हजार रुपये है। इसमें आपको 160.3cc ऑयल कूल्ड 4 स्ट्रोक 4 वाल्व DTS-i इंजन देखने को मिलता है, जो 15.5 पीएस की पावर और 14.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।