skip to content

7th Pay Commission : कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से पहले मिला यह तोहफा, सामने आया नोटिफिकेशन

7th Pay Commission : जैसा की आप जानते ही हैं लम्बे समय से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की चर्चा चल रही है। खबर के मुताबिक सितम्बर में उन्हें यह खुशखबरी मिल सकती है। इसी बीच इससे पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को एक और तोहफा दे दिया है। आपको बता दें महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से पहले सरकार ने कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा देने का फैसला किया है।

दरअसल रक्षा मंत्रालय द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रमोशन का निर्णय लिया गया है। रक्षा मंत्रालय ने अपने अधिनस्थ कर्मचारियों के प्रमोशन से जुड़े नियमों में परिवर्तन करते हुए एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें आपको प्रमोशन के नए मानदंडों से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी। इसमें हर स्तर के हिसाब से प्रमोशन का क्राइटेरिया निर्धारित किया गया है।

7th Pay Commission : इस प्रकार है प्रमोशन का क्राइटेरिया

नोटिफिकेशन के मुताबिक लेवल 1 से 2 और 2 से 3 तक के कर्मचारियों को 3 साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं लेवल 2 से 4 तक के कर्मचारियों को 8 साल का अनुभव एवं लेवल 3 से 4 के लिए 5 साल का अनुभव आवश्यक है। लेवल 17 तक के कर्मचारियों को 1 साल एवं लेवल 6 से 11 तक के लिए 12 साल का अनुभव होना चाहिए। इसी आधार पर अब रक्षा मंत्रालय में कार्यरत कर्मचारियों को प्रमोशन मिलेगा।

उम्मीद की जा रही है कि 27 सितंबर को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में वृद्धि का निर्णय लिया जा सकता है। यह इस साल में दूसरी बार होगा जब सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान करेगी। महंगाई के आंकड़े को ध्यान में रखते हुए महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की जा सकती है।

Leave a Comment