टाटा मोटर्स द्वारा अपनी नेक्सन सीरीज पर काफी ध्यान दिया गया है और समय-समय पर इसके नए वर्जन सामने आते रहे हैं। हाल ही में कंपनी Tata Nexon को नए अवतार में लेकर आई है जिसे खरीदने के लिए लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे। आपको बता दें लॉन्च से पहले इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई थी। कुछ कार लवर्स ने तो बिना इसके डिटेल्स जाने ही इसे बुक करना शुरू कर दिया था।
अगर आप भी एक दमदार कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो Tata Nexon आपके लिए काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। आइए जानते हैं नई टाटा नेक्सॉन से जुड़ी सभी जानकारी।
Tata Nexon इलेक्ट्रिक में आपको व्हीकल टू व्हीकल चार्जिंग का फीचर दिया जाता है, जिसका मतलब आप एक कार को दूसरी कार से चार्ज कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसकी सहायता से आप ज़रूरत पड़ने पर अपने प्रोजेक्टर और ड्रोन को भी चार्ज कर सकते हैं। इस तकनीक का नाम V2L रखा गया है और टाटा इस तकनीक को लाने वाली पहली कंपनी है।
Tata Nexon के फीचर्स और कीमत
अगर बात करें इसकी कीमत की तो आपको बता दें कंपनी ने ICE और इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किये हैं। ICE नेक्सॉन की कीमत की शुरूआत 8.1 लाख रुपये से होती है। वहीं अगर बात करें Tata Nexon Facelift की तो यह 14.74 लाख से शुरू है।
Tata Nexon Facelift आपको पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों में देखने को मिल जाती है। यह 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। पेट्रोल इंजन वेरिएंट में आपको 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। वहीं इलेक्ट्रिक में आपको 120 से 150 Kmph तक की स्पीड और लगभग 465 km की रेंज देखने को मिलती है।
टाटा की नई नेक्सन फेसलिफ्ट का मुकाबला हुंडई वेन्यू, किया सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी गाड़ियों से होने वाला है।