एपल की iPhone 15 सीरीज का लोग बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। आख़िरकार यह इंतज़ार ख़त्म हो गया है और Apple ने आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में आपको चार मॉडल देखने को मिलेंगे। आपको बता दें इस बार एपल ने नई आईफोन सीरीज में मिनी मॉडल नहीं दिया है।
आपको बता दें iPhone 15 सीरीज में आपको सैटेलाईट कनेक्टिविटी का फीचर देखने को मिलेगा। आप इस फीचर को 2 साल के लिए फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर की सहायता से इमरजेंसी में आप बिना इंटरनेट और नेटवर्क के लोकल अथोरिटी से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें नई आईफोन सीरीज में आपको 6 कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं।
iPhone 15 सीरीज स्पेक्स एंड फीचर्स
iPhone 15 सीरीज में आपको डायनेमिक आइलैंड देखने को मिलता है। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो मॉडल में आपको 6.1 इंच एवं आईफोन प्लस और आईफोन प्रो मैक्स मॉडल में 6.7 इंच की स्क्रीन मिलती है। दोनों ही 60 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट पर काम करती हैं। प्रो मॉडल में आपको टाईटेनियम फ्रेम के साथ एक्शन बटन देखने को मिलता है।
कैमरा की बात करें तो आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में आपको पीछे 48 मेगापिक्सल एवं 12MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसके अलावा आपको फोन में कई कैमरा फीचर्स भी मिलते हैं। iPhone 15 Pro और Pro Max में भी आपको 48MP का मेन कैमरा मिलता है। प्रो मॉडल के साथ 3X टेलीफोटो लेंस और प्रो मैक्स मॉडल में के साथ 5X ऑप्टिकल जूमिंग का फीचर मिलता है। इसी के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो और मैक्रो कैमरा भी मिलेगा।
आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में आपको A16 Bionic चिपसेट मिलता है। आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स में A17 Bionic चिपसेट दिया जाता है। आईफोन 15 के दोनों प्रो मॉडल में आपको 20% फास्ट GPU परफॉर्मेंस मिलेगी। नए आईफोन्स में USB Type C चार्जर की सहायता से आप फ़ोन को चार्ज कर पाएंगे।
एप्पल आईफोन 15 Series की कीमत
सभी नए आईफोन मॉडल्स के लिए प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होने वाली है। बात करें कीमत की तो आईफोन 15 का 128 GB स्टोरेज मॉडल 79,900 रुपये, आईफोन 15 प्लस का 128 GB स्टोरेज मॉडल 89,900 रुपये, 15 प्रो का 128 GB स्टोरेज मॉडल 1,34,900 रुपये एवं 15 प्रो मैक्स का 256 GB स्टोरेज मॉडल आपको 1,59,900 रुपये में मिलेगा।