Placeholder canvas

इस बैंक ने भी शुरू की UPI ATM की सुविधा, अब बिना कार्ड के निकलेंगे पैसे

भारत को डिजिटल पेमेंट में सबसे आगे पंहुचने में सबसे बड़ा योगदान यूपीआई का रहा है। UPI के इस्तेमाल से आप डिजिटल तरिके से मिनटों में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। हाल ही में इसमें एक नया फीचर भी जोड़ा गया है जिसकी सहायता से अब ग्राहक यूपीआई का इस्तेमाल करते एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। अब आपको पैसे निकलने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। हाल ही में हिताची पेमेंट सर्विस द्वारा NPCI के साथ मिलकर UPI ATM सर्विस को लॉन्च किया गया।

इसके बाद अब BOB ने भी अपने ग्राहकों को बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड के UPI के इस्तेमाल से पैसे निकालने की देने का एलान किया है। अब बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की तरफ से UPI ATM सर्विस का लाभ मिलने जा रहा है। अब आप अपने मोबाइल से UPI QR Code स्कैन करके बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे।

BOB ने लॉन्च की UPI ATM सर्विस

BOB द्वारा सार्वजनिक क्षेत्रों में यूपीआई एटीएम सुविधा को लॉन्च किया गया है। आपके पास डेबिट कार्ड न होने की परिस्थिति में आप यूपीआई ऐप के इस्तेमाल से पैसे निकाल सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा एक बयान में कहा गया कि वह UPI ATM लॉन्च करने वाला देश का पहला सरकारी बैंक है। पिछले हफ्ते ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में हिताची पेमेंट सर्विसेज द्वारा यूपीआई एटीएम सेवा को लॉन्च किया गया था।

आपको बता दें बैंक यूपीआई एटीएम हेतु इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (ICCW) तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे पैसे निकालने के लिए किसी कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ती। बैंक के अनुसार BOB के अलावा अन्य बैंक के ग्राहक भी यूपीआई ऐप के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा यूपीआई एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। BOB के यूपीआई एटीएम से आप एक बार में 10,000 रुपये निकाल सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा के यूपीआई एटीएम से ऐसे निकालें पैसे

  • BOB के यूपीआई एटीएम जाएं।
  • स्क्रीन पर ‘UPI कार्डलेस कैश’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कैश विदड्रॉल विकल्प चुनें।
  • स्क्रीन पर QR कोड दिखाई देगा, जिसे UPI ​​ऐप की सहायता से स्कैन करें।
  • इसके बाद बैंक अकाउंट चुने, जिससे पैसे निकलने हैं।
  • इसके बाद पिन दर्ज करके लेनदेन की प्रक्रिया को पूरा करें।

Leave a Comment