UP Police SI Recruitment 2023 : यूपी पुलिस में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है। UP Police SI भर्ती में हिस्सा लेने के लिए आपको नोटिफिकेशन जारी होने के बाद बोर्ड द्वारा बताए नियमों अनुसार आवेदन करना होगा।
सब इंस्पेक्टर का सेलेक्शन 4-फेज से होकर गुजरता है, जिसमें से पहला ऑनलाइन रिटन एग्जाम होता है। इसके बाद लिखित परीक्षा में पास होने वालों को पीएसटी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद एक शारीरिक दक्षता परीक्षा होती है। इसके बाद आखिर में मेडिकल टेस्ट होता है।
SI के पद पर नियुक्ति के लिए आपको इन सभी फेज में यूपी पुलिस की तरफ से तय मानकों पर पूरी तरह से खरा उतरना होगा। जो उम्मीदवार यूपी पुलिस में SI के पद पर नियुक्ति के लिए इच्छुक हैं, वह UP Police SI Recruitment 2023 भर्ती अभियान के बारे में यहां जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
UP Police SI Recruitment 2023 डिटेल्स
यूपी पुलिस एसआई की वैकेंसी के लिए यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन अपलोड किया जाता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड हो जाती हैं। उम्मीदवारों को इस भर्ती में आवेदन करने हेतु यूपी पुलिस बोर्ड द्वारा निर्धारित मानदंडों पर खरा उतरना होगा। जैसे नेशनलिटी, डोमिसाइल, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा आदि।
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्ट के पद पर आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों से फीस ली जाती है। एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय आपको फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होता है। GEN/OBC/EWS कैटेगरी के लिए 400 रुपये आवेदन फीस होगी। वहीं SC और ST के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है।