skip to content

Bihar Train: दीवाली-छठ में घर जाना होगा मुश्किल? फुल हो चुकी है बिहार की सारी ट्रेनें

Bihar Train: छठ पूजा एक ऐसा त्यौहार है, जब हर एक बिहारी अपने घर पर परिवार के साथ त्यौहार मानना चाहता है. हर साल अधिकांश प्रवासी बिहारी दिवाली और छठ पूजा को लेकर बिहार जाते हैं. बिहार से जो लोग दिल्ली, मुंबई,सूरत,बैंगलोर, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में काम करने जाते हैं, वो इन त्योहारों के लिए पहले से ही ट्रेन या फ्लाइट की टिकट बुक कर लेते हैं. इस वजह से कई बार यात्रियों को ट्रेन की टिकट भी नहीं मिल पाती है. इस बार भी यही हाल दिख रहा है.  जी हाँ, दीवाली और छठ में घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. बिहार जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें अभी से ही नवम्बर में पूरी बुक हो चुकी हैं.

रेलवे 4 महीने पहले देती है बुकिंग करने का विकल्प

रेलवे यात्रियों को चार महीने पहले टिकट बुकिंग की सुविधा देती है. ऐसे में जुलाई के दूसरे हफ्ते से ही दीपावली और छठ के लिए ट्रेन में बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस बार दीपावली 12 नवंबर, 2023 को है. वहीं छठ पूजा 12 नवंबर से 17 नवंबर 2023 के बीच में है. दिवाली और छठ को देखते हुए यूपी-बिहार की ट्रेनों में अभी से ही रिजर्वेशन के लिए मारामारी शुरू हो गई है. दिल्ली से बिहार जाने वाली कई ट्रेनों में बुकिंग शुरू होने के साथ ही कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है.

इन ट्रेनों में नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट

दोनों त्योहारों में अभी 4 महीने का समय है. मगर टिकट की मारा-मारी अभी से होने लगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक दिल्ली से बिहार के बीच चलने वाली ट्रेन जैसे बिहार संपर्क क्रांति (12566), वैशाली एक्सप्रेस (12554), सहरसा गरीब रथ (12204), राजेंद्र नगर राजधानी (12310) स्वत्रंत एक्सप्रेस (12562), अवध असम (15910), लिच्छवी एक्सप्रेस (14006) आदि कई ट्रेनों में अभी से ही 10 और 17 नवंबर के बीच कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है.

अब स्पेशल ट्रेन होगा विकल्प

हालाँकि त्योहारों में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे के तरफ से भी स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी जाती है. लेकिन इन ट्रेनों में भी काफी भीड़ हो जाती है. इस बार भी यात्रियों की सुविधा के लिए त्यौहार से महीने भर पहले स्पेशाल ट्रेन की घोषणा की जा सकती है.

Leave a Comment