Indian Railway: रेल से सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे की नई पहल के साथ अब यात्रियों को भरपेट खाना सस्‍ते कीमत में उपलब्ध कराएगा. जनरल बोगी में सफ़र करने वाले लोगों को इस पहल का बड़ा लाभ मिलेगा. रेलवे की यह नई स्‍कीम देश (IRCTC) के सभी रेलवे स्‍टेशनों पर शुरू करने की योजना है. हालांकि अभी इसे ट्रॉयल के तौर पर कुछ स्टेशनों पर ही शुरू किया जायेगा.

स्टेशन पर जनरल कोच के सामने लगेंगे खाने के ये स्टॉल

भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए सस्ते खाने के स्टॉल जनरल कोच के सामने लगाया जाएगा, जिससे जनरल डिब्बे के यात्रियों को दूर जाने की कोई आवश्‍यकता नहीं होगी. रेलवे अधिकारी ने बताया कि इसे जनरल कोच के पोजिशन‍िंग के हिसाब लगाया जाएगा, जिससे यात्रियों को ज्‍यादा दूर जाने की आवश्‍यकता नहीं हो. वहीं इस स्‍कीम को पायलट प्रोजेक्‍ट के तौर पर शुरू करने की योजना है.

सिर्फ 20 रुपये में मिलेगा पेटभर खाना

अक्‍सर देखा जाता है कि जनरल कोच से सफर करने वाले यात्रियों को खाने-पीने में दिक्कतें हो जाती हैं. कई बार इन्‍हें शुद्ध खाना नहीं मिल पाता है. ऐसे में रेलवे ने सस्‍ते में खाना और पानी मुहैया कराने की योजना बनाई है. इसके तहत यात्रियों को सिर्फ 20 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा. 20 रुपये में यात्रियों को “इकोनॉमी खाना” मिलेगा, जिसमें सात पूड़ी, आलू की सब्‍जी और आचार होगा.

50 रुपये में स्‍नैक्‍स मील

इस स्‍टॉल पर केवल पूड़ी ही नहीं बल्कि राजमा चावल, मसाला डोसा और कुलचे जैसी चीजें भी मिलेंगी. इनकी कीमत 50 रुपये से शुरू होगी. स्नैक्स मेन्यु में चावल-राजमा या छोले चावल, खिचड़ी, कुलचे, छोले-भटूरे, पाव भाजी और मसाला डोसा रहेगा. 350 ग्राम तक इसमें से कोई भी चीज 50 रुपये में ली जा सकती है. रेलवे की ओर से आईआरसीटीसी जोन को सलाह दी गई है कि यात्रियों को सील पैकेज्ड पानी प्रोवाइड कराई जाए.

64 स्‍टेशनों पर मिलेगा सस्‍ता खाना

भारतीय रेलवे ने इस स्‍कीम को शुरू करने के लिए 64 रेलवे स्‍टेशन को चुना है. पहले इसे छह महीने के लिए इन रेलवे स्‍टेशनों पर शुरू किया जाएगा. बाद में इसे बाकी के रेलवे स्‍टेशनों पर शुरू किया जाएगा. फ़िलहाल स्कीम के लिए ईस्‍ट जोन में 29 स्‍टेशन, नॉर्थ जोन में 10 स्‍टेशन, साउथ सेंट्रल जोन में 3 स्‍टेशन, साउथ जोन में 9 स्‍टेशनों को शामिल किया गया है, जहां सस्ते खाने के स्टॉल लगेंगे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *