Darbhanga Latest News

Darbhanga Latest News: दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। मिल रही सूचना के मुताबिक मंगलवार को तालाब में नहाने के दौरान डूबने से सगे भाई-बहन की मौत हो गयी है । घटन थाना क्षेत्र के नेऊरी गांव का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें CET BEd Exam 2022: ‘अग्निपथ विरोध’ के चलते LNMU ने जरी किया अधिसूचना, बीएड प्रवेश परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित

मृतकों की पहचान गांव के ही रमन जी खां की नौ वर्षीया पुत्री राधा कुमारी एवं सात वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक दोनों भाई-बहन अन्य बच्चों के साथ दोपहर करीब एक बजे नहाने के लिए गांव स्थित महादेव पोखर में गए थे। इसी दौरान छोटा भाई सत्यम कुमार गहरे पानी में चला गया। भाई को डूबते देख उसकी बड़ी बहन राधा कुमारी ने उसे बचाने का प्रयास किया। इसी दौरान दोनों भाई-बहन डूब गए।

घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। मृतक के पिता रमन जी खां दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को तालाब से निकालकर इसकी सूचना पुलिस को दी। बिरौल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *