Bullet 350 vs Pulsar F250 : भारतीय टू-व्हीलर मार्किट में आपको आजकल नई-नई गाड़ियां देखने को मिल जाएँगी। कंपनियां रोज़ अपने ग्राहकों के लिए नए ऑप्शंस लेकर आती रहती है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Bullet 350 का नया वर्जन लॉन्च किया था। इसी बीच अब बजाज ने भी Pulsar F250 जैसी धांसू बाइक पेश की है। आज हम बात करेंगे इन दोनों में से कौनसा बेहतर ऑप्शन है।
Bullet 350 vs Pulsar F250 : रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 डिटेल्स
अगर बात करें इंजन की तो इसमें आपको 349cc का दमदार पेट्रोल इंजन दिया जाता है। लंबी दूरी का सफर तय करने के लिए आपको इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। Royal Enfield Bullet 350 में आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है। हाल ही में लॉन्च हुई नई Bullet 350 आपको 1.74 लाख रुपये एक्स शोरूम में देखने को मिल जाएगी।
नई Royal Enfield Bullet 350 के नए ब्लैक गोल्ड वैरिएंट की काफी ज्यादा डिमांड है। बाइक में आपको सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो 19.9 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा आपको बाइक में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम और एनालॉग स्पीडोमीटर रेट्रो डायल दिया गया है।
Bullet 350 vs Pulsar F250 : बजाज पल्सर F250 डिटेल्स
बात करें बजाज Pulsar F250 की तो आपको इसमें में 249.07cc का पेट्रोल इंजन दिया जाता है, 24.5 PS की पावर और 21.5 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसी के साथ सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिलते हैं, जिससे बाइक फिसलने का खतरा कम रहता है। कंपनी दवा करती है कि यह बाइक आपको 35 kmpl की माइलेज दे सकती है। Bajaj Pulsar F250 में फिलहाल आपको एक वेरिएंट और एक ही कलर ऑप्शन मिलता है।
इस बाइक कि कीमत की बात करें तो यह 1.50 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है। Pulsar F250 का वजन 164 kg है, जिससे इसे कंट्रोल करने में काफी आसनी रहती है। बाइक 14 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है। इसमें ड्यूल चैनल ABS, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और LED DRLs देखने को मिलते हैं।