Goa Taxi App : अगर आपको कहीं भी आना-जाना हो तो इसके लिए आपको टैक्सी की ज़रूरत पड़ती है। लेकिन इस सर्विस का इस्तेमाल करते समय कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। अक्सर लोग बुकिंग के समय कम किराया देखकर टैक्सी बुक करते हैं, लेकिन जब राइड ख़तम होती है तो किराया बढ़ जाता है। ऐसे में ड्राइवर और पैसेंजर के बीच कहा-सुनी होती है।
इतना ही नहीं पेमेंट न करने की स्थिति में ऐप भी ब्लोक हो सकता है। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने टूरिज्म की स्थिति में सुधार हेतु टैक्सी ऐप शुरु किया है, जिससे न सिर्फ आपके पैसे बचेंगे बल्कि सुरक्षा की भी पूरी गारंटी मिलेगी।
लगातार घटते टूरिस्म को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। कई लोग सुरक्षा में चूक के कारण तो कई ज्यादा किराये के चलते घूमने नहीं जा रहे हैं। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस ऐप की शुरुआत की है। बात करें इस ऐप की तो इसका नाम Goa Taxi App है और यह एंड्रॉयड और IOS यूजर्स के लिए फ्री उपलब्ध है।
Goa Taxi App : ऐप से जुड़े 500 टैक्सी ड्राइवर
आपकी जानकारी के लिए बता दें अब तक 500 टैक्सी ड्राइवर Goa Taxi App से जुड़ चुके हैं। इन्हे कमाई के साथ सुरक्षा भी मिलेगी और इसके अलावा टैक्सी ड्राइवर कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। सरकार की तरफ से ड्राइवर के बच्चों को स्कॉलरशिप और लोन आदि की भी सुविधा दी जाएगी।
Goa Taxi App से राइड बुक करने पर आपकी सुरक्षा की पूरी गारंटी होगी। इतना ही नहीं आपको हर राइड पर कैशबैक की भी सुविधा मिलेगी।