Placeholder canvas

Darbhanga Trains: दरभंगा से एक बार फिर चलने वाली है यह स्पेशल ट्रेन, श्रद्धालुओं की होगी मौज

Darbhanga Trains: मिथिलावासियों समेत सम्पूर्ण बिहार के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. इन्डियन रेलवे (Indian Railway) ने एक बार फिर से दरभंगा से मथुरा होते हुए अजमेर के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला लिया है. यह स्पेशल ट्रेन पिछले साल 20 जुलाई को शुरू हुआ था. इसके बाद ट्रेन की परिचालन अवधि में एक बार फिर से वृद्धि की गई है. अब यह ट्रेन सितम्बर महीने के अंत तक साप्ताहिक चलेगी.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार के मुताबिक यात्रियों की ज्यादा भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर के रास्ते दरभंगा और अजमेर के बीच चलाई जा रही गाड़ी संख्या 05537/05538 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन को चलाने की अवधि में वृद्धि की गई है.

इस दिन तक चलेगी दरभंगा-अजमेर स्पेशल

जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 05537 दरभंगा- अजमेर स्पेशल (Darbhanga- Ajmer Special Train) दरभंगा से 27 सितंबर 2023 तक हर बुधवार को चलेगी. दरभंगा से यह ट्रेन दोपहर के 1 बजकर 15 बजे खुलकर गुरुवार को रात 9.40 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 05538 अजमेर-दरभंगा स्पेशल,  अजमेर से 28 सितंबर 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी. अजमेर से रात 11.25 बजे खुलकर यह ट्रेन शनिवार को सुबह 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

दरभंगा से खुलकर इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन

आपको बताते चलें कि दरभंगा-अजमेर समर स्पेशल दरभंगा से खुलते हुए सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज रुकते हुए अजमेर पहुंचेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा और अजमेर के बीच सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, अछनेरा, बांदीकुई, जयपुर एवं किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में सेकेण्ड एसी का 01, थर्ड एसी के 02,  स्लीपर के 13 एवं जेनेरल के 04 कोच होंगे.

धार्मिक नगरी से होते हुए गुजरती है ये ट्रेन

बिहार समेत मिथिलांचल के श्रद्धालुओं के लिए इस ट्रेन का चलना अच्छी खबर है. यह ट्रेन धार्मिक स्थल सीतामढ़ी मथुरा से गुजरते हुए अजमेर शरीफ पहुंचती है. इस रूट के सीतामढ़ी स्टेशन से महज 1.5 किलोमीटर की दूरी पर माता सीता की जन्म स्थली जानकी मंदिर है. यहां देश के विभिन्न हिस्सों से काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इसी तरह मथुरा स्टेशन से लगभग 10 किलोमीटर दूर भगवान कृष्ण की जन्म स्थली वृन्दावन है जहाँ हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुँचते हैं. जिसे लोग वृंदावन के रूप में भी जानते हैं.

वहीँ, अजमेर शरीफ दरगाह सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की कब्र है जिसे ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से भी जाना जाता है. यहाँ मुस्लिम, हिन्दू, सिख और जैन सहित सभी धर्मों के लोग अपन मुरादें लेकर आते हैं. इस तरह से दरभंगा से अजमेर के लिए चलने वाली यह ट्रेन धार्मिक दृष्टिकोण से काफी खास बन गया है.

Leave a Comment