बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से बड़ी खबर निकलकर आई है, Matric Exam 2025 में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी गई है। नौवीं कक्षा के छात्र अब 1 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, लेकिन उन्हें विलंब शुल्क देना होगा। इससे पहले रजिस्ट्रेशन करवाने की आखरी तारीख 23 अगस्त थी।
समिति ने बताया कि कई विद्यालय हैं जिनके प्रधानों द्वारा जमा रजिस्ट्रेशन फॉर्म का शुल्क अब तक नहीं पंहुचा है, जोकि चिंता का विषय है क्योंकि इसके चलते कई विद्यार्थियों का परीक्षाफल लम्बे समय तक अटका रहता है।
इसी के चलते इस यह प्रावधान किया गया है कि जितने छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा है, उसके आधार पर विद्यालय प्रधान द्वारा पहले निर्धारित शुल्क जमा किया जायेगा। जिन विद्यालयों का शुल्क बाकी है, उनके पास 1 सितंबर तक का समय है।
आप बोर्ड की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com से रजिस्ट्रेशन फार्म डाउनलोड कर सकते हैं। नियमित छात्रों के लिए विलंब शुल्क के साथ 450 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क है। वहीं प्राइवेट छात्रों के लिए 580 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क है।
ऑफिसर स्केल 1 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी
IBPS द्वारा ऑफिसर स्केल 1 के लिए IBPS RRB 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 30 अगस्त तक IBPS की आधिकारिक साइट पर रिजल्ट उपलब्ध रहेगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे।
स्टैटिस्टिकल सर्विस एग्जाम एंड जियोलॉजिकल मेन एग्जाम रिजल्ट
UPSC द्वार संयुक्त भू-वैज्ञानिक मुख्य परीक्षा, भारतीय आर्थिक सेवा एवं भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। आप upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जो उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट हुए हैं उन्हें साक्षात्कार एवं व्यक्तित्व परीक्षण राउंड के लिए बुलाया जायेगा।