Good News For AIIMS DARBHANGA: दरभंगा में बनने जा रहे दुसरे एम्स को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। 750 बेड का होगा। इसके निर्माण में 1264 करोड़ रुपए की लागत आएगी। दरभंगा एम्स में एमबीबीएस की 100 सीटें, बीएससी नर्सिंग की 60 सीटें निर्धारित की गई हैं। इसमें 15 से 20 सुपर स्पेसिलिटी डिपार्टमेंट भी होगा।
मिट्टी भराई का कार्य अंतिम चरण में
मुख्य सचिव बिहार आमिर सुबाहनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को दरभंगा में एम्स निर्माण को लेकर उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई। जिसको लेकर एनआईसी से अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग प्रत्यय अमृत ने पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण से उन्हें बताया कि प्रथम चरण में एम्स के भवन निर्माण के लिए 81.75 एकड़ जमीन एम्स को हस्तांतरित किया जा रहा है। द्वितीय चरण में 20 एकड़ एवं तृतीय चरण में 57 एकड़ जमीन हस्तांतरित की जाएगी। इसमें मिट्टी भराई का कार्य अंतिम चरण में है।
लगभग 80 प्रतिशत मिट्टी भराई का कार्य किया जा चुका है, उम्मीद है कि 20 से 22 दिनों में मिट्टी भराई का कार्य पूरा हो जाएगा। प्रथम चरण में हस्तांतरित जमीन पर एम्स के लिए भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ करवाया जा सकता है। बैठक में एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ। माधवानंद कार ऑनलाइन उपस्थित थे, उन्होंने भी इस पर प्रसन्नता जाहिर की। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि रेलवे लाइन के उस पार की जमीन से कनेक्टिविटी बनाने के लिए आरओबी का निर्माण कराया जाएगा।
लीन बस्ती के 54 लाभुक चिह्नित
मलिन बस्ती एवं सामुदायिक भवन के संबंध में जिलाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि मलीन बस्ती के 54 लाभुक चिह्नित किए गए हैं, जिनमें से 25 लाभुकों को पंडासराय अवस्थित सरकारी जमीन पर शिफ्ट किया जा चुका है, बाकी 29 लाभुकों के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है। शीघ्र ही शहरी आवास योजना से उनके आवास बनवाए जाएगें।
यह भी पढ़ें: एक्शन में दिखे दरभंगा के DM, डीलर, आँगनवाड़ी सहित स्वास्थ्य एवं शिक्षा में सुधार लाने के दिये निर्देश
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नवनिर्माण के लिए 569 करोड़ रुपये की स्वीकृति
बताया गया कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एनाटॉमी, फिजियोलॉजी एवं बायोकेमेस्ट्री विभाग के भवन का शीघ्र ही निर्माण किया जाएगा। बल्कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नवनिर्माण के लिए 569 करोड़ रुपये की स्वीकृति हो गई है। कार्यकारी निदेशक के आवास के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक के खाली आवास को चिह्नित किया गया है।
जमीन से भवन हटाया गया
एम्स को हस्तांतरित की जाने वाली जमीन पर से पीडब्ल्यूडी का क्वार्टर व भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र, एसबीआई बैंक एवं एटीएम, पीएचईडी कार्यालय एवं गोदाम, कार्यपालक अभियंता भवन, पीएचईडी स्टाफ क्वार्टर, पीडब्ल्यूडी भवन हटाया जा चुका है। सहायक बेंता थाना, पम्प हाउस की आवश्यकता एम्स को भी पड़ेगी।
3500 लोगों को रोजगार मिलने की भी उम्मीद
AIIMS DARBHANGA का निर्माण प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत किया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट भाषण में दरभंगा एम्स की घोषणा की थी। एम्स बनने से प्रत्यक्ष रूप से करीब 3500 लोगों को रोजगार मिलने की भी उम्मीद है। इसके साथ ही मिथिला क्षेत्र के करोड़ों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल पायेगा।