skip to content

Government Scheme : मज़दूरों के लिए सरकार लाई यह खास स्कीम, अब हर साल पाएं 36 हजार रुपये

Government Scheme : केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा देश के गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों की आर्थिक सहायता के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा असंगठित क्षेत्र से जुड़े मजदूर वर्ग का है। जब तक इनका शरीर इनका साथ देता है यह लोग मजदूरी या कुछ काम करके अपना जीवन व्यतीत कर लेते हैं।

लेकिन उम्र के एक पड़ाव पर आकर इनके पास जीवन यापन का कोई साधन नहीं बचता। असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा एक योजना शुरू की गई है। इस योजना को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत गरीब मज़दूरों को हर साल 36 हजार रुपये की राशि मिलेगी।

Government Scheme : यह है योजना

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रम योगी मानधन योजना में असंगठित क्षेत्र से जुड़े 18 से 40 साल तक के मजदूर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले श्रमिकों को हर महीने 55 से लेकर 200 रुपये का निवेश करना होगा। अगर कोई 18 साल की उम्र से इस योजना में निवेश करता है, तो उसे हर महीने 55 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं अगर कोई 40 साल की उम्र से निवेश करना प्रारम्भ करता है तो उसे 200 रुपये का निवेश करना होगा।

जब निवेश करने वाला व्यक्ति 60 साल का हो जायेगा, तो उसे हर महीने तीन हजार रुपये की पेंशन प्राप्त होगी। इस प्रकार इस योजना के तहत उसे हर साल 36 हजार रुपये प्राप्त होंगे। ऐसे में किसी को आर्थिक स्तर पर किसी दूसरे पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। इन पैसों से वह अपना खर्चे चला सकेंगे।

Leave a Comment