Honda Unicorn 160 : भारत में आपको कई बाइक और स्कूटर देखने को मिलेगा। लेकिन हालही में Honda की तरफ से जो अपडेटेड मॉडल मार्केट में आई हैं वह काबिले तारीफ़ है। जिसके इंजन को न्यू रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स के अंतर्गत तैयार किया गया है। तो चलिए जानते हैं इस शानदार बाइक के बारे में।
Honda Unicorn के फिचर्स :
Honda के इस बाइक में आपको BS6 OBD2 PGM-FI पर आधारित इंजन दिया गया है। साथ ही इसमें रॉकर आर्म भी ग्राहकों को मिलेगा। ताकि फ्रिक्शन का नुकसान काफी कम हो। बाइक के डायमेंशन में ग्राउंड क्लीयरेंस 187 एमएम, ऊंचाई 798 एमएम और कर्ब वेट 140 किलो पाया जाएगा।
कंपनी ने इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया है और बेहतर ब्रेकिंग के लिए 130 मिमी का रियर ड्रम ब्रेक और 240 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक आपको मिलेगा। मोनोशॉक रियर सस्पेंशन और टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन एक आरामदायक राइड ऑफर करेगी। 160 सीसी का पॉवरफुल इंजन ज्यादा पावर और टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।
Honda Unicorn के प्राइस और कलर :
Honda की इस बाइक पर 10 साल की वारंटी के साथ 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की एक्सटेंडेट वारंटी दी जाएगी। पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू और इंपीरियल रेड मेटैलिक कलर ऑप्शन के साथ यह शानदार बाइक आप 1 लाख 9 हजार 800 रूपए में खरीद सकते हैं।