Placeholder canvas

First Underwater Metro: देश का 1st पानी के अंदर चलने वाला मेट्रो हुआ तैयार

First Underwater Metro: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बुधवार को कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो टनल का उद्घाटन करेंगे। कोलकाता में तैयार किया गया यह भारत में अंडरवॉटर ट्रेन चलने का पहला प्रोजेक्ट होगा। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक ये मेट्रो हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच दौड़ेगी। आइए जानते हैं इस अंडरवॉटर मेट्रो टनल की कुछ खास बातें। कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KMRCL) की ओर से तैयार किया गया 10।8 किलोमीटर का हिस्सा भूमिगत है, जबकि 5.75 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड है। इसका उद्देश्य कोलकाता में यातायात की भीड़ को कम करना है और वाहन प्रदूषण में कमी लाने में भी योगदान देना है।

India’s First Underwater Metro में मिलगी 5G इंटरनेट सुविधा

हावड़ा से एस्प्लेनेड तक का रास्ता करीब 4.8 किलोमीटर लंबा है। इस रूट पर हुगली नदी के नीचे 520 मीटर लंबी मेट्रो सुरंग है। अंडरग्राउंड पूरी टनल करीब 10।8 किलोमीटर लंबी है। पानी के नीचे 520 मीटर की दूरी तय करने में यात्रियों को 1 मिनट से भी कम समय लगेगा। अंडरवॉटर मेट्रो में यात्रियों को 5G इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी। अधिकारियों का दावा है अंडरवॉटर मेट्रो टनल में पानी की एक बूंद भी प्रवेश नहीं कर सकती है। पानी के नीचे टनल बनाने के लिए हजारों टन मिट्टी भी निकाली गई है। इस मेट्रो में ऑटोमैटिक ट्रेन ऑपरेशन सिस्टम लगा है। मोटरमैन के बटन दबाते ही ट्रेन अपने आप अगले स्टेशन के लिए मूव कर जाएगी।

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card Latest Update: अपने आधार का रखें विशेष ख्याल

India First Underwater Metro अंडरवॉटर मेट्रो की खासियत

  • कोलकाता मेट्रो का हावड़ा मैदान इस्पेलेनड सेक्शन बेहद खास है क्योंकि ये भारत की पहली अंडरवॉटर टनल है।
  • ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के 16.6 किलोमीटर में 10.8 किलोमीटर का हिस्सा अंडर ग्राउंड है।
  • हुगली नदी के अदर की 520 मीटर की दूरी को ये मेट्रो महज 1 मिनट में पूरा कर लेगी।
  • इस मेट्रो का काम तो 13 साल से चल रहा था लेकिन 2015 के बाद इसने रफ्तार पकड़ी और इस सुरंग को बनाने में महज 66 दिन लगे।
  • अप्रैल 2023 में कोलकाता मेट्रो ने इतिहास रचा था, जब इसका रेक देश में पहली बार हुगली नदी के नीचे एक सुरंग से होकर गुजरा।
  • यह हावड़ा मेट्रो स्टेशन भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है।

India’s First Underwater Metro के साथ अन्य रियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

कोलकाता के अलावा, पीएम मोदी देशभर में कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इनमें रूबी हॉल क्लिनिक से रामवाड़ी तक पुणे मेट्रो का विस्तार, एसएन जंक्शन मेट्रो स्टेशन से त्रिपुनिथुरा मेट्रो स्टेशन तक कोच्चि मेट्रो रेल चरण I विस्तार, ताज ईस्ट गेट से मनकामेश्वर तक आगरा मेट्रो का विस्तार और दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का दुहाई-मोदीनगर (उत्तर) सेक्शन शामिल हैं।

Leave a Comment