Aadhaar Card Latest Update: आधार कार्ड की जरूरत आज के समय में छोटे-छोटे कामों के लिए भी पड़ जाती है. आधार का इस्तेमाल ऑनलाइन और ऑफलाइन पहचान के लिए किया जाता है। आधार कार्ड का हर जगह इस्तेमाल होता है। यह 12 डिजिट वाली विशिष्ट पहचान संख्या है। इसलिए आधार को लेकर काफी सतर्कता बरतनी चाहिए, क्योंकि इन दिनों में आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल की खबरे सामने आती रहती है। आइए जानते हैं कि आखिर आधार को लेकर किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
आधार कार्ड को लेकर किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
- आधार डिटेल साझा करते वक्त सावधानी बरतें। आधार से लिंक मोबाइल नंबर किसी के साथ साझा न करें। इसके साथ ही बैंक खाता नंबर, या पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन, राशन कार्ड इत्यादि जैसे डिटेल साझा ना करें।
- किसी के साथ अपना आधार नंबर साझा करने की जगह यूआईडीएआई वर्चुअल आइडेंटिफायर (वीआईडी) जेनरेट करना चाहिए। आप आसानी से वीआईडी जनरेट कर सकते हैं। बता दें कि VID को कैलेंडर दिवस के बदा बदला जा सकता है।
- पिछले 6 माह का अपना आधार वेरिफिकेशन हिस्ट्री यूआईडीएआई वेबसाइट या mAadhaar ऐप पर देख सकते हैं।
- ओटीपी-बेस्ड आधार वेरिफिकेशन से कई सर्विस का लुत्फ उठाया जा सकता है। अपना मोबाइल नंबर हमेशा आधार के साथ अपडेट रखें।
- यूआईडीएआई आधार बायोमेट्रिक लॉकिंग की सुविधा देता है। इसे आसानी से लॉक और अनलॉक किया जा सकता है।
- आधार से जुड़ी डिटेल टोल-फ्री हेल्पलाइन 1947 और help@uidai.gov.in पर ईमेल से हासिल कर सकते हैं।
Aadhaar Card Latest Update: आधार कार्ड को लेकर क्या नहीं करना चाहिए ?
अपने आधार पत्र/पीवीसी कार्ड या उसकी प्रति को किसी अनजान के साथ साझा न करें।
आधार को सोशल मीडिया जैसे ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर न साझा करें।
किसी के साथ अपना आधार ओटीपी साझा न करें।
अपना mAadhaar पिन किसी के साथ साझा न करें।
ई- आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
कोई भी व्यक्ति यूआईडीएआई की वेबसाइट – https://uidai.gov.in/ पर जाकर या https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Tesla XMail कब होगा लॉन्च, Elon Musk ने कर दिया ऐलान
यह भी पढ़ें: Mithila Haat: अररिया संग्राम के “मिथिला हाट” के सामने मॉल भी है फीका, जानिये इसकी खासियत
Virtual Aadhaar ID (VID) जेनरेट करने का तरीका क्या है ?
- आधार वर्चुअल आईडी को जेनरेट करने के लिए आपको पहले ऑफिशियल आईडी https://www.uidai.gov.in./ पर जाना होगा।
- इसमें लॉग इन करें और आधार सर्विस पर जाकर वर्चुअल आईडी पर क्लिक करें।
- यहां एक पेज ओपन होगा, जिसमें आपको 16 अंकों का आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा।
- इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करके ओटीपी जेनरेट करें और इसे सबमिट करें।
- ओटीपी सबमिट करने के बाद Generate VID पर क्लिक करें. इसके बाद आपको वर्चुअल आईडी के जेनरेट होने का मैसेज आ जाएगा।
- इसके अलावा आप MAadhar एप के जरिए भी इस आईडी को जेनरेट कर सकते हैं।
Aadhaar Card Latest Update: आधार की सुरक्षा के लिए UIDAI ने दिया है वर्चुअल आईडी (VID) विकल्प
आधार की सुरक्षा और व्यक्तिगत जानकारी को लीक होने से बचाने के लिए UIDAI ने वर्चुअल आईडी का विकल्प दिया है। जब यूजर आधार के बजाय अपना वर्चुअल आईडी किसी को एजेंसी या फर्म को देते हैं, तो एजेंसी आवेदक का आधार नंबर प्राप्त नहीं कर सकते हैं और वेरिफिकेशन हमेशा की तरह किया जाता है. इस तरह आधार नंबर और अन्य जानकारी एजेंसी के साथ साझा नहीं होती। ऐसे में आधार नंबर तथा अन्य जानकारी को हैक करने से बचाया जा सकता है।