Placeholder canvas

LPG Cylinder Price: महंगाई से त्रस्त जनता को मिला गुड न्यूज़, सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

LPG Cylinder Price: महंगाई से परेशान आम आदमी के लिए राहत की खबर सामने आ रही है। कल उज्जवला में राहत के बाद अब सभी के लिए एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं। एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये सस्ता हुआ है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने ट्विट करके इसकी जानकारी दी है।

LPG Cylinder Price: 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को अपने पर अपने X अकाउंट में लिखा कि महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

LPG Cylinder Price: 31 करोड़ 40 लाख परिवार को मिलेगा लाभ

एलपीजी सिलेंडर के दाम कम होने से आम आदमी को काफी राहत मिली है। देश में कुल 31 करोड़ 40 लाख एलपीजी कनेक्शन हैं। इनमें से 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी उज्जवला योजना के हैं। केंद्र सरकार ने देश के इन 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को सब्सिडी पर रसोई गैस सिलेंडर देने की पीएम उज्ज्वला योजना की अवधि एक वर्ष के लिए और बढ़ा दी है। वर्ष 2016 में लागू इस योजना की अवधि मार्च, 2024 में समाप्त हो रही थी। गुरुवार को पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की हुई बैठक में यह फैसला किया गया कि अब यह स्कीम 31 मार्च, 2025 तक जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: RBI Monetary Policy : लोन की EMI कम होने के नहीं लग रहे आसार, जाने क्या है लेटेस्ट अपडेट

LPG Cylinder Price: उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा ज्यदा फायदा

पीएम मोदी के ताजे ऐलान से पहले अब तक एलपीजी सिलेंडर के दाम सामान्य ग्राहकों के लिए 903 रुपये थे, जबकि पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी के बाद एलपीजी सिलेंडर के लिए 603 रुपये खर्च करने पड़ रहे थे. अब 100-100 रुपये की ताजी कटौती के बाद सामान्य ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये में मिलेगा, जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 503 रुपये में उपलब्ध होगा.

Leave a Comment