वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप में भारत के नाम हुआ पहला गोल्ड मेडल, स्टार थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने किया कमाल

इन दोनों वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप चल रही है जिसमें स्टार थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल दिखा दिया है। नीरज चोपड़ा के शानदार प्रदर्शन से वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत ने अपना पहला गोल्ड मेडल हासिल किया।

88.17 मीटर का भाला फेंक कर नीरज चोपड़ा ने अपने नाम किया गोल्ड मेडल

वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप में देश के लिए एक अहम और गौरवशाली पल रहा जब स्टार थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपने शानदार प्रदर्शन को दर्शाते हुए 88.70 मी का भाला फेंक कर वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप में अपने नाम गोल्ड मेडल कर लिया।‌ नीरज के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत ने पहली बार वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया। ‌

इससे पहले भी नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया हुआ है और अंजू बॉबी जार्ज ने ब्रोंज मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप में पाकिस्तान की नदीम में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। ‌

भारत की स्टार थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप में अपनी शुरुआत थोड़ी धीमी गति से की जिसके चलते उनका पहला भाला फेंक फाउल रहा। दूसरी तरफ जर्मनी के थ्रोअर जूलियन ने पहले ही राउंड में टॉप किया जिसके चलते उन्होंने 85.79 मीटर का भाला फेंक कर टॉप पोजीशन में अपना नाम दर्ज कराया।

हालांकि दूसरे राउंड में नीरज चोपड़ा ने अपनी पूरी जान लगाते हुए 88.17 मीटर का भाला फेंक और इस प्रदर्शन से हर व्यक्ति दंग रह गया जिसके बाद उनके शानदार प्रदर्शन ने नीरज को गोल्ड मेडल दिलाया। नीरज की शानदार जीत के लिए हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर काफी बधाई दे रहा है और हर देशवासी नीरज की इस शानदार प्रदर्शन से देश को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए खूब-खूब धन्यवाद दे रहा है। ‌

Leave a Comment