जैसा कि आप जानते हैं बहुत ही जल्द देश में त्योंहारों का सीजन शुरू होने वाला है। इसी बीच इससे पहले आम जनता को महंगाई ने तगड़ा झटका दिया है। आपको बता दें ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से कमर्शियल LPG Gas Cylinder की कीमत में वृद्धि की गई है। इसके कारण 1 अक्टूबर से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 209 रुपये की वृद्धि हुई है। दिल्ली में अब यह सिलेंडर 1731.50 रुपये का मिल रहा है।
आपको बता दें 30 अगस्त को सरकार की तरफ से आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए घरेलू LPG Gas Cylinder की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई थी। इसके बाद से दिल्ली में 14.2 किलो वाला LPG सिलेंडर 903 रुपये में मिल रहा है, जो पहले 1,103 रुपये में मिल रहा था। इसी के साथ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया गया था। इससे उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब 703 रुपये में सिलिंडर मिल रहा है।
LPG Gas Cylinder बना चुनावी मुद्दा
सरकार द्वारा जून, 2020 में LPG पर दी जाने वाली सब्सिडी को बंद करने का एलान किया गया। अब देश में रसोई गैस की कीमत का निर्धारण बाजार आधारित होता है। पिछले कुछ सालों में रसोई गैस की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है, जिसके चलते यह एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बन चुका है।
कांग्रेस द्वारा एलपीजी की बढ़ती कीमतों के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जा रहा है। कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान यह प्रमुख मुद्दा रहा। पार्टी ने मध्य प्रदेश में सरकार बनने पर LPG की कीमत 500 रूपये करने का वादा किया है।