Placeholder canvas

इंटरनेट सेवा बंद: Agniveer Protest की वजह से बिहार में 19 जून तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, जानिये दरभंगा का हाल

Desk: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में तीसरे दिन भी लगातार बवाल (Agniveer Protest) जारी रहा। शुक्रवार की सुबह से ही नवादा, नालंदा, पटना, बक्‍सर, सुपौल, समस्‍तीपुर, मुंगेर, मधुबनी, लखीसराय, बेतिया सहित कई स्‍थानों पर हिंसक घटनाएं हुईं। उग्र प्रदर्शनकारियों ने लखीसराय, समस्‍तीपुर, दानापुर स्‍टेशन पर कई ट्रेनों में आग लगा दी। उपद्रवियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से अब बिहार सरकार के गृह बिहार ने बिहार के कई जिलों में इंटरनेट सेवा को प्रतिबंधित (internet Service ban) करने का निर्णय लिया है।

इंटरनेट सेवा बंद: Agniveer Protest: दरभंगा में भी बवाल 

दरभंगा में भी जगह-जगह सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया गया। इन स्थितियों के मद्देनजर दरभंगा स्टेशन प्रबंधन ने अधिकतर ट्रेनें रद्द कर दीं, तो वही सड़क जाम कर उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया। दरभंगा के एक निजी स्कूल के बच्चे को ले कर जब स्कूल बस रेलवे स्टेशन के करीब पहुंची, तो वहां उपद्रवियों ने बस को रोका लिया। बाहर का हंगामेदार माहौल देखकर स्कूल बस में बैठे छोटे-छोटे बच्चे सहम गए. जब उपद्रवियों ने बस को काफी देर तक रोके रखा गया तो बच्चे भीड़ देखकर घबरा गए और बस में ही जोर जोर से रोने लगे. इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालंकि इंटरनेट सेवा प्रतिबंध से दरभंगा को बाहर रखा गया है।

बिहार में इंटरनेट सेवा बंद

बिहार सरकार के आदेश के मुतबिक फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप समेत 22 साइट और एप्स पर अगले तीन दिन तक किसी तरह का मैसेज आना-जाना बैन कर दिया है। इस दौरान यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोड को भी रोक दिया गया है। जिन जिलों में यह रोक प्रभावी रहेगी उनमें “कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण” जिला शामिल है।

यह भी पढ़ें: Good News: बिहार का दूसरा पेपरलेस कलेक्ट्रेट होगा दरभंगा, जानिये क्या बोले मंत्री ?

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने इंटरनेट के जरिए मैसेज के लेन-देन को रोकने का यह आदेश जारी किया है। इसके अनुसार, फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, क्यूक्यू, वीचैट, क्यूजोन, ट्यूबलर, गूगल प्लस, बायडू, स्काइप, वाइबर, लाइन, स्नैपचैट, पिनरेस्ट, टेलिग्राम, रेडिट, स्नेप्टिश, यूट्यूब (अपलोड), विंक, जांगा, बुआनेट, फ्लिकर के साथ अन्य वैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स जिनपर बल्क में मैसेज भेजे जाते हों, इनपर प्रतिबंध रहेगा।

Leave a Comment