बिहार में अग्निपथ स्कीम के विरोध में चल रहे हिंसक प्रदर्शन दरभंगा के तीन लोगों की मौत की वजह बन गई। मिल रही जानकारी के मुताबिक दरभंगा-सकरी (एनएच-57) रोड के दिल्ली मोड़ से पूरब पंजाबी ढाबा के निकट शुक्रवार की दोपहर लगभग दो बजे ट्रक से टक्कर में स्कार्पियों सवार एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो बच्चे सहित एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

यह भी पढ़ें Darbhanga weather update: फिलहाल उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं

हादसे के बाद काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस की टीम ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से साइड कराया। इसके बाद फोर लेन पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इधर, घटना की जानकारी मिलने से काफी संख्या गांव के लोग और रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए हैं।

बिहार संपर्क क्रांति से राधा देवी जा रही थी दिल्ली

बताया जाता है कि बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से राधा देवी अपने दोनों बच्चों के साथ अपने पति रवि शंकर झा के पास दिल्ली जा रही थी। अग्निपथ योजना के विरोध में किए जा रहे आंदोलन के कारण समस्तीपुर में ट्रेन में आगजनी होने के कारण वहां अफरा-तफरी मच गई। इस बीच महिला अपने बच्चों के साथ दूर निकल कर अपने ससुर परमानंद झा को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद वे अपने गांव से ही स्कार्पियों लेकर समस्तीपुर निकल गए। वहां से लौटने के बाद दरभंगा-सकरी रोड के रानीपुर में दोनों ओर लगे ट्रक में स्कार्पियों टकराकर ट्रक में घुस गया। घटना की सूचना गश्ती कर रहे एएसआई हंस कुमार को मिली। उन्होंने जख्मियों को ऑटो पर लाद कर अस्पताल के लिए भेजा।

सूचना के बाद गांव में मातम

दुर्घटना में शामिल सभी लोग मनीगाछी थाना क्षेत्र के टटुआर गांव निवासी है। मृतकों में विधान परिषद से रिटायर्ड कर्मी रामानंद झा (65 वर्ष), उनकी पतोहू राधा देवी (32 वर्ष) और स्कार्पियों ड्राइव कर रहे टटुआर वार्ड नंबर 10 के सदस्य राज कुमार झा (57 वर्ष) का नाम शामिल है। जबकि राधा देवी के दो पुत्र अनुज (12 वर्ष) और आदित्य (8 वर्ष) जख्मी है। आदित्य का चेहरा जख्म की वजह से खराब हो चुका है। दोनों का इलाज चल रहा है। वहीं, मृतक परमानंद झा की पत्नी मालती देवी (58 वर्ष) का इलाज चल रहा है। उधर, मौत की सूचना के बाद गांव में मातम छा गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *