एप्पल ने पिछले मंगलवार को लम्बे इंतज़ार के बाद आखिरकार अपनी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया। एप्पल की इस नई सीरीज में आपको चार नए आईफ़ोन देखने को मिलते हैं, जिनमे iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और 15 Pro Max शामिल हैं। यदि आप इसका बेस मॉडल खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें इसकी कीमत उतनी ही है जितनी लॉन्चिंग के समय iPhone 14 की थी। आज हम इन दोनों का कम्पैरिजन करेंगे और जानेंगे कि आपके लिए दोनों में से बेहतर ऑप्शन कोनसा होगा।
iPhone 15 में आपको डायनैमिक आइलैंड तकनीक देखने को मिलती है, जो iPhone 14 और 14 Plus में मिलने वाली नॉच को रिप्लेस करता है। कंपनी का कहना है इस नई तकनीक से यूज़र्स को अपने iPhone से कम्युनिकेट करने में आसानी होगी। इसी के साथ आपको नए आईफोन में USB Type-C पोर्ट देखने को मिलता है, जो आईफोन 14 सीरीज में नहीं है।
iPhone 15 में है बेहतर कैमरा
iPhone 15 में आपको एक बढ़िया कैमरा सिस्टम दिया जाता है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। वहीं डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.1 इंच की 2000 निट्स ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले देखने को मिलती है। नया आईफोन A16 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है, जिसमें दो हाई परफॉरमेंस कोर लगे हैं। एप्पल का नया 16-कोर न्यूरल इंजन एक सेकंड में लगभग 17 ट्रिलियन ऑपरेशन संभाल सकता है।
पिछले साल लॉन्च हुआ iPhone 14 आपको A15 बायोनिक चिपसेट के साथ देखने को मिलता है। वहीं इसमें आपको 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलती है। वहीं कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 12MP+12MP का ड्यूल कैमरा सिस्टम देखने को मिलता है।
भारत में iPhone 15 और 15 Plus क्रमशः 79,900 और 89,900 रूपये से शुरू होते हैं। जबकि iPhone 14 आपको 69,900 और iPhone 14 Plus 79,900 रूपये की कीमत में देखने को मिल जायेंगे।