जैसा कि आप जानते ही हैं मंगलवार 12 सितम्बर के दिन एप्पल ने अपनी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में आपको चार मॉडल iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और 15 Pro Max देखने को मिल जाते हैं। इन फ़ोन्स में स्टेनलेस स्टील की जगह टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल हुआ है। इससे फोन पहले से और भी दमदार होने के साथ ही हल्का भी हो गया है। देखने में भी यह बेहद स्टाइलिश लगता है।
अगर बात करें iPhone 15 सीरीज के स्पेसिफिकेशन की, तो इसमें आपको प्रिसिजन ड्यूल-फ़्रीक्वेंसी GPS (GPS, GLONASS, गैलीलियो, QZSS, BeiDou और NavIC), डिजिटल कंपास, वाई-फाई, सेल्युलर के साथ iBeacon माइक्रो-लोकेशन देखने को मिल जाते हैं। आपको बता दें NavIC को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा बनाया गया है।
क्या है NavIC
ISRO द्वारा देश की पोजीशन, नेविगेशन और टाइम की जरूरतों को पूरा करने हेतु एक क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली स्थापित की गई है। इसे नेविगेशन विद इंडियन कांस्टेलेशन (NavIC) के नाम से जाना जाता है। आपको बता दें पहले NavIC को भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (IRNSS) के नाम से जाना जाता था।
iPhone 15 फीचर्स
अगर बात करें iPhone 15 Pro के फीचर्स की तो इसमें आपको पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 12 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसी के साथ यह A17 Bionic चिप के साथ आता है।