skip to content

Land Purchase : अब जमीन खरीदना होगा आसान, सरकार ने शुरू किया ऑनलाइन पोर्टल

Land Purchase : अपना घर हर किसी का सपना होता है, हर कोई चाहता है उसकी अपना ज़मीन का टुकड़ा हो जहाँ वह अपना घर बना सके। अपना घर या जमीन खरीदना जीवन के सबसे वड़े इंवेस्टमेंट में गिना जाता है, इसलिए घर या जमीन खरीदते समय सावधानी भी बरतनी चाहिए। इसी बीच जमीन खरीदने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है, जिससे लोगों को काफी फायदा हो सकता है। दरअसल, सरकार ने एक पोर्टल की शुरुआत की है, जिसके जरिए जमीन खरीद को आसान बनाया जा सकता है।

हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी परियोजनाओं के लिए मालिकों की सहमति से जमीन की खरीद को आसान बनाने हेतु नया ‘ई-भूमि’ पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल की सहायता से सरकारी परियोजनाओं के लिए जमीन की खरीद प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि जमीन की खरीद की प्रक्रिया को भूस्वामियों की मर्जी से पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाये।

Land Purchase : जमीन की पेशकश

मुख्यमंत्री ने बताया कि केवल किसान ही नहीं बल्कि एग्रीगेटर भी इस पोर्टल पर अपनी जमीन की पेशकश कर सकते हैं। एग्रीगेटर को आयकरदाता होना चाहिए और साथ ही उसके पास परिवार पहचान पत्र होना चाहिए। पोर्टल पर की गई जमीन की पेशकश अगले छह महीने तक मान्य रहेगी। इस प्रक्रिया को आसान बनाने और समन्वय करने हेतु हर विभाग और जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों को चिह्नित किया जा चुका है।

इसी के साथ जमीन को खरीदने सम्बन्धी प्रक्रिया पूरी करने के लिए कदम उठाया गया है। जिससे किसी भी जमीन को खरीदने में समय व्यर्थ न हो और प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने सरकारी परियोजनाओं हेतु जमीन खरीदने की प्रक्रिया को तीन से छह माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

Leave a Comment