BSNL के पास काफी सारे ऐसे धमाकेदार रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं, जो आपको काफी लंबी वैलिडिटी प्रोवाइड करते हैं। फ़िलहाल बीएसएनएल अपने अधिकतर प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई स्पीड डेटा ही नहीं बल्कि काफी सारे अन्य बेनिफिट भी प्रदान कर रहा है। BSNL द्वारा अपने ग्राहकों हेतु एक से बढ़कर एक प्लान प्रस्तुत किये जाते हैं।
कई लोगों को लम्बी वैलिडिटी वाले प्लान्स की तलाश रहती है, ताकि वह बार-बार के रिचार्ज के झंझट से छुटकारा पा सकें। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हे लंबी वैलिडिटी के प्लान्स की तलाश है, तो आज हम आपको BSNL के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको सालभर की वैलिडिटी मिलती है।
BSNL का 2999 रूपये वाला प्लान
BSNL के इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसका मतलब आप एक साल तक इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान के तहत आपको हर दिन 3 GB डेटा दिया जायेगा। अगर आप ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम करते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। साथ ही आपको इसमें अनलिमिटेड बातचीत की सुविधा मिलती है। प्लान में आपको हर रोज़ 100 एसएमएस भी मिलते हैं।
BSNL 797 प्लान
BSNL के 797 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के तहत ग्राहकों को 2 GB हाई स्पीड इंटरनेट पर डे मिलता है। इस प्लान में आपको 300 दिन की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही आपको इसमें प्रतिदिन 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल जाती है। रोजाना मिलने वाले 2 GB डाटा के खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड कम होकर 40Kbps रह जाती है। हालाँकि यह बेनिफिट्स पहले 60 दिनों तक ही मिलते हैं।