Success Story Of MBA Makhanawala: बिहार-यूपी दो ऐसे राज्य हैं सबसे अधिक युवा सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं. माना जाता है कि यूपी-बिहार के युवाओं की राजनीति और सामान्य ज्ञान की नॉलेज काफी अच्छी होती है. इसलिए घरवाले भी सरकारी नौकरी करने का प्रेशर बनाते रहते हैं. मगर आज के युवा ये भी जान गए हैं कि सरकारी नौकरी के चक्कर में उम्र भी निकल जाती है. अंत में न नौकरी मिलती है और न खोया हुआ समय. ऐसे में अब बिहार के अधिकांश युवा स्टार्ट अप (Start-up) और बिजनेस में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. ऐसे ही एक युवा हैं दरभंगा के श्रवण कुमार , जिसने मिथिला के फेमस मखाना को ही अपना ब्रांड बना लिया और आज वे MBA मखानावाला के नाम से फेमस हैं.
मखाने के बिजनेस से की करोड़ों की कमाई
बिहार के दरभंगा के रहने वाला साधारण सा लड़का श्रवन कुमार राय, जिन्हें आज देशभर में MBA Makhanawala के नाम से पहचाना जा रहा है. अन्य युवाओं की तरह श्रवण ने भी सरकारी नौकरी का सपना देखा था, लेकिन सरकारी नौकरी नहीं मिली तो प्राइवेट नौकरी भी छोड़ दी. और श्रवण ने बिहार के GI Tag उत्पाद मखाना का बिजनेस करने की सोची. श्रवण आज मखाने के बिज़नेस से करोड़ों कमा रहे हैं और बेरोज़गार युवाओं को नौकरी दे रहे हैं.
फ़ूड बिजनेस में नया करने की थी चाहत
श्रवण फ़ूड बिज़नेस में किस्मत आजमाना चाहते थें, इसलिए उन्होंने तमिलनाडु के तंजौर से फ़ास्ट फ़ूड एंड टेक्नोलॉजी (Fast Food And Technology) से इंजीनियरिंग की. इसके बाद, MBA की भी पढ़ाई की. पढ़ाई पूरी करने के बाद श्रवण ने एक प्राइवेट कंपनी में लाखों के पैकेज पर जॉइन कर लिया, लेकिन उन्हें ये लाखों की नौकरी रास नहीं आई और उन्होंने नौकरी छोड़ दी और बिज़नेस की तरफ़ रुख़ कर लिया.
दरभंगा और मधुबनी के मखाने से खड़ा किया बिजनेस
दरभंगा और मधुबनी के मखाने की मांग देश भर में हैं. इसी गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए श्रवण ने साल 2019 में सुमित्रा फूड्स नाम से मखाने के बिज़नेस शुरू किया. उन्होंने अपने ब्रांड का नाम एमबीए मखानावाला रखा. इन्होंने पोपिंग मखाना मशीन (Popping Makhana Machine) पर ज़्यादा ध्यान दिया है. मखाना स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है बस इसी सोच के साथ श्रवण आगे बढ़ते गये और ब्रांड बन गए. इस बिजनेस में पत्नी रुचि मंडल भी उनका साथ दे रही है. इस स्टार्टअप के जरिए श्रवण कुमार राय काफी मुनाफा कमा रहे हैं, साथ ही लोगों को रोजगार भी दे पा रहे हैं.
G-20 शिखर सम्मलेन में भी मिला आमंत्रण
हाल ही में 3 और 4 जुलाई को गुरुग्राम में आयोजित हुए G-20 सम्मलेन में भी MBA मखानावाला श्रवण कुमार को आमंत्रण मिला था. उनकी इस उपलब्धि पर जिले के व्यवसाई वर्ग में ख़ुशी की लहर दिखी. उन्हें दरभंगा एयरपोर्ट पर मखाना सेंटर खोलने की भी अनुमति मिली है. श्रवण कुमार की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं.