Placeholder canvas

इंडिया में बना UPI का नया रिकॉर्ड, अगस्त महीने में 10 बिलियन के पार पहुंचा UPI Transaction

आज के समय में इंडिया में हर एक व्यक्ति को UPI के बारे में सामान्य जानकारी हो गयी है। और व्यक्ति हर रोज इसका इस्तेमाल भी करने लगा है UPI के आने के बाद में मोबाईल रिचार्ज और बिजली बिल जैसी कई चीजे काफी आसान हो गयी है। UPI के माध्यम से आप इन सब कामो को बड़ी आसानी से कर सकते है भारत में डिजिटल पेमेंट को आम लोगो को तक पहुंचाने में काफी बड़ा योगदान दिया है और इसे लेकर के एक बड़ा रिकॉर्ड भी हासिल किया है।

इस तरह से बन जाएगा रिकॉर्ड

अब जल्द ही UPI के जरिए एक और शानदार रिकॉर्ड बनने वाला है जिसका आकड़ा सुनने के बाद आपके होश उड़ने वाले है दरअसल, आपको बता दे, अगस्त महीने में UPI ने सम्भवत डिजिटल पेमेंट की दुनिया का नया माउंट एवरेस्ट बना जैसा रिकॉर्ड हासिल कर लिया है। कहा जा रहा है अगस्त महीने में कुल 10 बिलियन अधिक लोगो ने UPI के जरिए ट्रांजेक्शन किया है। अगर यह बार सही होती है अगस्त महीना अभी तक इतिहास में 10 बिलियन UPI का पेमेंट करने वाला पहला महीना बन जाएगा।

क्या कहते हैं एनपीसीआई के आंकड़े

रिपोर्ट के मुताबिक, 29 अगस्त को NPCI ने पेमेंट को लेकर के कई तरह के आकड़े शेयर किए है इस आकड़ो के मुताबिक 29 अगस्त को UPI transaction की संख्या 9.88 बिलियन को पार कर चुकी है। वहीं कुछ ही दिनों में यह आंकड़ा 10 बिलियन के पार जाने वाला है।

इस स्तर तक जा सकता है आंकड़ा

आपको बता दे, UPI के लिए 10 बिलियन आंकड़ा लिमिट नहीं है उनका कहना है कि यह आंकड़ा 10 बिलियन से भी अधिक पहुंच सकता है UPI के बढ़ते हुए उपयोग के कारण इसका आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है वर्ल्डलाइन इंडिया के स्ट्रेटजी, इनोवेशन एंड एनालिटिक्स हेड एवं सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुनील रोंगाला का कहना है कि UPI के पास में ग्रो करने कि काफी गुंजाईश है। आकड़ों के अनुसार 100 फीसदी से अधिक दर से UPI P2M Transaction हो रहा है। वहीं आने वाले समय में यह आंकड़ा 20 बिलियन को भी क्रॉस कर कर सकता है।

Leave a Comment