Tata Motors लिमिटेड ने हाल ही में एक SUV पेश की है यह एक 5 सीटर कार है, इस कार की लांचिंग जल्द ही की जा सकती है इस कार की कीमत की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 10लाख और 16 लाख तक जा सकती है जो फॉर इंजन ट्रांसमिशन के साथ में आती है तो आइए जानते है इस Tata Blackbird SUV के फीचर्स और माइलेज से जुड़ी जानकारी के बारे में जानते है।
New TATA Blackbird : लुक
New TATA Blackbird कार X1 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कार है इस कार को नेक्सॉन के द्वारा तैयार किया गया है यह कार Nexon का काफी बड़ा मॉडल होने वाला है इसे Nexon and Harrier दोनों को टक्कर देने के लिए तैयार किया गया है इस SUV कार में आपको कई तरह के फीचर्स देखने को मिल जाते है जैसे LED headlight, slim front grille, high bonnet and plastic body cladding जैसे फीचर्स दिए गए है।
New TATA Blackbird : फीचर्स
New TATA Blackbird के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको एडवांस फीचर्स मिल जाते है जैसे Al Front Airbags, Anti-lock Braking-System with Electronic Brakeforce Distribution, Brake Assist, Emergency Stop Signal, Vehicle Stability Management, Electronic Stability Control जैसे फीचर्स दिए गए है।
New TATA Blackbird : इंजन
New TATA Blackbird के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 3 तरीके का इंजन ऑप्शन मिल जाता है इनमे से 1.5-लीटर MPI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो .5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन और 1.4-लीटर Kappa Turbo GDI के साथ में आता है वहीं इसमें आपको 113bhp और 143.8Nm, 113bhp और 250 Nm और 140bph का ट्रक जनरेट करने की पॉवर रखता है इसके साथ ही इन तीनो इंजन को ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ में जोड़ा गया है।