भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए आये दिन नई-नई सुविधाएँ लेकर आता रहता है। इसी बीच अब रेलवे की तरफ से यात्रियों को एक और तोहफा दिया जाने वाला है। वंदे भारत के बाद अब रेलवे द्वारा एक और खास ट्रेन का उद्घाटन किया जायेगा। आपको बता दें Indian Railway द्वारा मंगलवार को झारखंड की पहली ‘विस्टाडोम’ कोच वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का उद्धाटन किया जाएगा।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘विस्टाडोम’ विस्टा और डोम दो शब्दों से मिलकर बना है। विस्टा का अर्थ है परिदृश्य एवं डोम का अर्थ है गुंबद का आकार, इसका मतलब गुंबद के आकार की ट्रेन से मनोरम परिदृश्य देखना। ‘विस्टाडोम’ कोच का इस्तेमाल ज्यादातर पर्वतीय क्षेत्रों में मनोरम दृश्यों का आनंद उठाने के लिए किया जाता है। इस तरह की ट्रेनों में कई आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलता है। यह ट्रेन न्यू गिरिडीह स्टेशन से रांची के बीच चलने वाली है, जो यात्रियों को पर्वत और घने जंगल जैसी प्राकृतिक सुंदरता का आनंद प्रदान करेगी।

जानकारी के अनुसार इंटरसिटी एक्सप्रेस को पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत न्यू गिरिडीह स्टेशन से मंगलवार 12 सितम्बर को हरी झंडी दिखाई जाएगी। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं स्थानीय विधायक केदार हाजरा के साथ BJP के प्रदेश इकाई अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शामिल हो सकते हैं।

विस्टाडोम में ट्रांसपेरेंट छत का होगा इस्तेमाल

Indian Railway के एक अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, नई इंटरसिटी एक्सप्रेस में ट्रांसपेरेंट छत वाला ‘विस्टाडोम’ कोच लगाया जायेगा। इससे यात्रियों को एक नया अनुभव मिलेगा और वह मार्ग पर सुन्दर दृश्यों का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन पर्वतीय क्षेत्रों, सुरंगों और खूबसूरत इलाकों से होकर गुजरेगी।

यह ट्रेन सुबह 06:05 पर खुलेगी एवं दोपहर 1 बजे न्यू गिरिडीह स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन वहां से दोपहर 2 बजे रवाना होगी एवं रात के साढ़े नौ बजे रांची पहुंच जाएगी।

Indian Railway इन रूट पर चलाएगा ट्रेन

इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित बरकाकाना-मेसरा-तातीसिलवाई मार्ग से चलने की बजाय निश्चित अवधि के लिए बरकाकाना-मुरी-तातीसिलवाई मार्ग पर चलेगी। आपको बता दें पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को भी अगस्त के पहले सप्ताह से परिवर्तित मार्ग पर चलाया जा रहा है। सिद्धवार (रामगढ़) और सांकी (रांची) के बीच भूस्खलन के चलते मेसरा से निर्धारित मार्ग यात्री ट्रेनों के लिए बंद हो चुका है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *