PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment: सरकारें कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाती है। इनमें राशन, आवास, बीमा और पेंशन शामिल हैं। ठीक ऐसे ही किसानों के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) चलाती है। इस योजना के अंतर्गत 2-2 हजार रुपये की किस्त के जरिए लाभार्थियों की आर्थिक मदद की जाती है। अब तक किसानों को 15 किस्त के पैसे मिल चुके हैं और इस बार 16वीं किस्त जारी होनी है।
PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment का इंतजार हुआ खत्म
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के किसानों के लिए गुड न्यूज है। 16वीं किस्त का इंतजार खत्म हो गया है। 16वीं किस्त का पैसा जल्द ही उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। सरकार ने इसकी तारीख का औपचारिक ऐलान कर दिया है। पीएम मोदी हर बार की तरह इस बार भी किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर करेंगे। ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि क्या आपको ये किस्त मिल पाएगी या नहीं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
कब आ रही है 16वीं किस्त? PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment Date
दरअसल, पीएम किसान योजना के अंतर्गत 15 नवंबर 2023 को केंद्र सरकार ने 15वीं किस्त जारी की। इसमें लगभग 8 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को लाभ दिया गया। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये किस्त जारी की थी। योजना के अंतर्गत हर चार महीने में नई किस्त दी जाती है। ऐसे में जहां पिछली किस्त नवंबर में जारी हुई थी, तो वहीं मार्च में चार महीने का समय पूरा हो रहा है। ऐसे में सरकार ने भी 16वीं किस्त जारी करने की तारीख जारी कर दी, जो कि 28 फरवरी 2024 है। इसे DBT के जरिए सीधे लाभार्थियों के खाते में डाला जाएगा। सरकार के ऐलान से किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है।
यह भिओ पढ़ें: Bank Holidays List March 2024: मार्च में बैंक 14 दिन रहेंगे बंद, देखें पूरी लिस्ट
इन किसानों को मिल सकता है PM Kisan Samman Nidhi लाभ:-
योजना के अंतर्गत किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment) का लाभ पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। अगर आप ये करवा चुके हैं, तो आपको लाभ मिल सकता है। पर अगर आपने ये काम नहीं करवाया है, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। ई-केवाईसी के अलावा जो किसान भू-सत्यापन के काम को भी पूरा करवा चुके हैं या तय समय तक करवा लेंगे। उन्हें किस्त का लाभ मिल सकता है। साथ ही किसानों को अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करवाना भी अनिवार्य है।
PM Kisan Samman Nidhi योजना के तहत 2.80 लाख करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) को 5 साल पूरे हो गए हैं। पीएम किसान योजना को 24 फरवरी 2019 को किसानों को वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था। 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को अब तक 2.80 लाख करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। 15 नवंबर 2023 को झारखंड के खूंटी से देशभर के 8।11 करोड़ किसानों को 15वीं किस्त के 18.61 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए थे। सरकार ने देश के सभी किसानों के लिए यह स्कीम शुरू की है। इस योजना का लाभ किसी भी वर्ग के किसान आसानी से उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Ground Breaking Ceremony: भाजपा सरकार की अच्छी पहल, 34 लाख युवाओं के खुलेंगे भाग्य !
PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment: किसानों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर
पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के जरिए भी सम्पर्क कर सकते हैं।