Raksha Bandhan 2023 : रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन के लिए बेहद ही खास होता है। इस त्यौहार को भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक माना जाता है। रक्षाबंधन का त्यौहार हर साल आता है और इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं। रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त होता है और इसी में राखी बाँधी जाती है।
इस साल रक्षाबंधन का यह पावन त्यौहार 30 अगस्त के दिन मनाया जाएगा, लेकिन इस दिन भद्रा काल रहेगी। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ होता है। 30 अगस्त को लगभग पूरे दिन भद्रा का साया रहेगा, तो आइये जानते हैं राखी बांधने के लिए क्या है शुभ मुहूर्त।
Raksha Bandhan 2023 : रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त
पूर्णिमा तिथि का आरम्भ – 30 अगस्त को सुबह 10:59 से 31 अगस्त सुबह 07:05 तक।
भद्रा काल – 30 अगस्त सुबह 10:43 से लेकर रात 09:01 तक।
30 अगस्त को राखी बाँधने का शुभ मुहूर्त – रात 09:02 से रात 09:05 मिनट तक।
31 अगस्त को राखी का शुभ मुहूर्त – सूर्योदय से लेकर सुबह 07:05 तक।
भद्राकाल में न बांधे राखी
हिन्दू पौराणिक कथाओं के मुताबिक, रावण की बहन शूर्पणखा ने अपने भाई को भद्रा काल के समय राखी बांधी थी, इस कारण उसके पूरे साम्राज्य का विनाश हो गया। भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है और ऐसा करने से भाई को नुकसान उठाना पड़ सकता है। राखी बांधने के लिए भद्राकाल शुभ नहीं रहता, इसलिए भद्रा के समय राखी बांधने से बचें।