skip to content

Raksha Bandhan 2023 : अगर आप भी राखी की डेट को लेकर हैं कन्फ्यूज, तो यहां जाने कब है राखी का त्योहार

Raksha Bandhan 2023 : रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के लिए ख़ास होता है। हर साल श्रावण शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को राखी का त्योंहार मनाया जाता है। मगर इस साल रक्षाबंधन के पर्व पर भद्रा का साया रहने वाला है, जिसकी वजह से राखी की डेट को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन देखने को मिल रहा है। कोई 30 अगस्त को राखी मनाने को कह रहा है तो कोई 31 अगस्त को। आइए इस कन्फ्यूजन को दूर करते हैं और जानते हैं रक्षाबंधन की सही तारीख।

जैसा कि हमने आपको बताया सावन शुक्ल पूर्णिमा को राखी का त्योंहार मनाया जाता है, जिसका आरंभ बुधवार, 30 अगस्त को सुबह 10.59 बजे होने जा रहा है। यह गुरुवार, 31 अगस्त सुबह 7.05 बजे तक रहने वाली है। ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा ने बताया कि राखी का त्योहार दो दिन 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा। बहनों को सिर्फ भद्राकाल का समय टालकर भाई को राखी बांधनी होगी। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त को रात 09:02 बजे से लेकर 31 अगस्त सुबह 07:05 बजे तक रहेगा।

Raksha Bandhan 2023 : भद्राकाल का समय

रक्षाबंधन के दिन भद्राकाल में राखी बांधना वर्जित माना गया है। इस बार 30 अगस्त को राखी का त्योंहार है लेकिन साथ ही भद्राकाल भी आरंभ होगा, जो रात के 9.02 बजे तक रहने वाला है। इसका मतलब करीब 10 घंटे तक भद्रा का साया रहें वाला है। इसलिए 30 अगस्त को भद्रा काल के बाद ही राखी का त्योंहार मनाया जा सकेगा।

30 अगस्त को सुबह पूर्णिमा के साथ भद्राकाल भी आरंभ हो जाएगा और रात 9.02 बजे तक रहेगा। 30 अगस्त को राखी बांधने के लिए केवल रात का समय मिलेगा। अगर 30 अगस्त को रक्षाबंधन मनाना चाहते हैं तो रात 9.02 बजे के बाद राखी बांध सकते हैं।

यदि आप 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने का सोच रहे हैं, तो इस दिन सुबह 7:05 बजे से पहले राखी बांध सकते हैं। क्योंकि इसके बाद सावन पूर्णिमा की तिथि समाप्त हो जाएगी।

Raksha Bandhan 2023 : राखी बांधते समय इस मंत्र का करें जाप

ध्यान रहे रक्षाबंधन का सूत्र हमेशा लाल, पीले या सफेद रंग का हो। राखी बांधते समय मंत्रों का जाप करना चाहिए। बहनों को राखी बांधते समय येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः। तेन त्वाम रक्ष बध्नामि, रक्षे माचल माचल:।। का उच्चारण करना चाहिए।

Leave a Comment