skip to content

RBI ने बढ़ाई UPI Lite से बिना इंटरनेट लेनदेन की लिमिट, अब इतने रूपये कर सकेंगे ट्रांसफर

जो लोग ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर करते हैं उनके लिए RBI की तरफ से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाले यूजर्स को बड़ा तोहफा देते हुए UPI Lite वॉलेट से ऑफलाइन पेमेंट ट्रांसफर की लिमिट में वृद्धि कर दी है।

इससे पहले UPI Lite की सहायता से 200 रुपये तक ट्रांसफर किये जा सकते थे, लेकिन अब आरबीआई द्वारा इस लिमिट को बढ़ा दिया गया है। अब आप यूपीआई लाइट की सहायता से 200 की जगह 500 रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं। इसका मतलब अब आप बिना इंटरनेट के 500 रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं।

लोगों को होगी सुविधा

UPI Lite वॉलेट लिमिट बढ़ने से उन लोगों को जो खराब इंटरनेट कनेक्शन वाले इलाके में रहते हैं काफी असानी हो जाएगी। हालांकि ओवरऑल बिना इंटरनेट ऑनलाइन पेमेंट की लिमिट 2000 रुपये रखी गई है। RBI ने यूपीआई लाइट पेमेंट को बढ़ाया है, अधिकतम इस्तेमाल करने की लिमिट को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये किया गया है।

ऐसे करें UPI Lite का इस्तेमाल

आपको बता दें यूपीआई लाइट एक ऑन-डिवाइस वॉलेट फीचर है, जिसके माध्यम से यूजर्स को तुरंत छोटे लेनदेन को करने की अनुमति प्रदान करता है। आपको इसके लिए यूपीआई पिन की आवश्यकता नहीं पड़ती। आपको इसमें पहले से अपने बैंक अकाउंट से वॉलेट में मनी ऐड करनी होगी।

Leave a Comment