पूरी दुनियाभर में मौजूद मोस्ट पॉपुलर बाइक की लिस्ट में अभी तक ऐसी कोई बाइक जो लोगों के दिल को जितने में कामयाब रही है तो वह Royal Enfield है। आज के समय में युवा इस बाइक को काफी पसंद करते है यदि आप भी किसी तरह का टू-व्हीलर खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह न्यूज़ आपके बेहद में काम आने वाली है क्योकि आज हम आपको यहाँ पर टॉप मॉडल में गिने जाने वाली बाइक Royal Enfield Bullet 350 के बारे में जानकारी दे रहे है तो आइए जानते है इस बाइक के बारे में डिटेल से जानते है।
Royal Enfield Bullet 350 : खासयित
इंडिया में मौजूद ऑटो मार्केट में सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में शामिल Royal Enfield लोगो के दिलों पर राज करने में कामयाब रही है इस बाइक की की कीमत की बात करे तो अन्य मॉडल की तुलना में थोड़ी अधिक है। कंपनी के Hunter 350 की कीमत 1.50 से 1.75 लाख रूपये तक रखी गयी है इसके अलावा इसके Classic 350 की कीमत 1.93 से 2.25 लाख रूपये तक ही वहीं New Generation Royal Enfield Bullet 350 की कीमत 1.50 से 2.50 लाख रूपये तक है। कंपनी ने इस बाइक की लांचिंग को लेकर के पूरी तैयारियां कर ली है। जल्द ही यह बाइक बिक्री के शोरूम पहुंच सकती है।
New Generation Royal Enfield Bullet 350 के फीचर्स
New Generation Royal Enfield Bullet 350 बाइक लोगो के दिलों पर राज कर रही है Royal Enfield Bullet 350 में आपको ढेर सारे एडवांस फीचर्स मिल जाते है इसके साथ ही इसमें आपको 350 has a 349cc cylinder, air-oil cooled, fuel-injected engine. दिया गया है जो 6100 rpm पर 20.2 bhp की पावर और 4000 rpm पर 27 NM तक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।