skip to content

Sahara India Latest Update: सहारा इंडिया के करोड़ों निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, Amit Shah के पहल पर अब जल्द मिलेंगे पैसे !

Sahara India Latest Update: सहारा इंडिया में निवेश करने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. अपनी सालों की गाढ़ी कमाई को सहारा कम्पनी में लगाने वाले लोगों के चिंता के दिन दूर हो गए हैं. उनके लिए 18 जुलाई 2023 यानी आज का दिन बेहद खास बन गया है. दरअसल सहारा में पैसा लगाने वाले निवेशकों को उनका पैसा जल्द ही वापस मिलना शुरू हो जाएगा. केन्द्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल ( CRCS Sahara Refund Portal) को लॉन्च कर दिया है. इस पोर्टल की मदद से सहारा समूह की कॉपरेटिव में जमा करोड़ो निवेशकों का पैसा 45 दिनों में वापस किया जाएगा.

Amit Shah ने लांच किया सहारा रिफंड पोर्टल

मंगलवार को अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत करते हुए इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब जमाकर्ताओं को ऐसे मामले में उनका पैसा वापस मिल रहा है. सहकारिया मंत्री ने निवेशकों को भरोसा दिया कि अब उनका पैसे को कोई नहीं रोक सकता है और पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के 45 दिनों में उन्हें उनका पैसा रिफंड मिल जाएगा. बताते चलें कि सहारा में पैसे जमा करने वाले अधिकांश निवेशक बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश व् मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से हैं.

 

इन चार सहकारी समितियों के निवेशक कर सकेंगे आवेदन

चार सहकारी समितियों- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में रूपये जमा करने वाले निवेशक रिफंड के लिए आवेदन कर सकेंगे. इन इन्वेस्टर्स को राहत दिलाने के लिए सहकारिता मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 5 हजार करोड़ रूपये CRCS को ट्रांसफर करने का आदेश दिया था.

अभी सिर्फ 10 हजार रूपये तक का मिलेगा रिफंड

पहले फेज में इन्वेस्टर्स को 10,000 रुपए तक का ही रिफंड मिलेगा. यानी अगर जमा राशि 20,000 भी है तब भी केवल 10,000 रुपए ही अकाउंट में ट्रांसफर होंगे. लगभग 1.07 करोड़ निवेशक ऐसे हैं जिन्हें पूरा पैसा मिलेगा क्योंकि उनका निवेश 10,000 रुपए तक का ही है. आपको बताते चलें कि पहले चरण में कुल 4 करोड़ निवेशक को 5000 करोड़ रूपये का रिफंड दिया जायेगा.

सहारा रिफंड की पूरी प्रोसेस जानिए

  • सबसे पहले आप https://mocrefund.crcs.gov.in/ पोर्टल पर जाएँ.
  • इसके बाद पोर्टल के होमपेज पर जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें.
  • आधार नंबर और उससे लिंक मोबाइल नंबर डालें.
  • उसके बाद ओटीपी सेंड करने का ऑप्शन डाल कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
  • इसके बाद ‘जमाकर्ता लॉग इन’ पर क्लिक करें
  • दोबारा आधार और मोबाइल नंबर डालकर otp दर्ज करें.
  • इसके बाद नियम और शर्तों को पढकर “मैं सहमत हूँ” पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपकी पूरी डिटेल्स बैंक का नाम, जन्मतिथि आ जाएगी.
  • इसके बाद आप जमा प्रमाण पत्र की कॉपी के साथ दावा अनुरोध फॉर्म भरें.
  • सोसायटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा की राशि की डिटेल्स भरें.
  • दावा राशि अगर 50 हजार से ज्यादा है तो पैन कार्ड की डिटेल्स डालें.
  • आप एक ही बार दावा कर सकेंगे. अपनी जमा राशि से जुडी सभी डिटेल्स भरें.
  • इसके बाद वेरिफिकेशन के बाद दावा फॉर्म डाउनलोड होगा, इसपर पासपोर्ट साइज़ फोटो अटैच कर फॉर्म भरकर अपलोड करें.
  • दावा सफलतापूर्वक होने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे मैसेज आएगा.
  • आपका दावा वेरीफाई होने के बाद 45 दिन के अन्दर आपके खाते में पैसे आयेंगे.

Leave a Comment