जुलाई 2023 में सरकार द्वारा सहारा इंडिया में पैसे इन्वेस्ट करने वालों को खुशखबरी देते हुए CRCS Sahara पोर्टल लॉन्च किया। Sahara Refund की सहायता से चार सोसाइटियों के इन्वेस्टर्स को पैसे लौटाए जायेंगे। 4 अगस्त 2023 को केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा इन्वेस्टर्स के खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया।
अमित शाह ने 4 अगस्त को Sahara Refund Portal की सहायता से पहला रिफंड भेजा। फ़िलहाल निवेशकों को 10,000 रुपये तक वापस किए जा रहे हैं। आपको बता दें 4 अगस्त तक 18 लाख से अधिक लोगों द्वारा इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया। पहले चरण के तहत केवल सहारा की चार सोसाइटियों के इन्वेस्टर्स का पैसा लौटाया जायेगा।
यह चार सोसाइटि सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैं।
45 दिन में मिलेगा रिफंड
फ़िलहाल इन चार सोसाइटी के इन्वेस्टर्स ही Sahara Refund पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं। इन्वेस्टर्स स्वयं पोर्टल पर लॉगिन करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पैसे मिलना शुरू हो जायेगा। आवेदन करने के 45 दिनों के अंदर पैसे वापस कर दिया जायेंगे।
4 अगस्त को 112 निवेशकों को 10,000-10,000 रुपये लौटाए गए। शुरुआत में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लोगों में से कई लोगों का पैसा आ चुका है। Sahara Refund पोर्टल पर आवदेन हेतु आपको मेंबरशिप नंबर, जमा अकाउंट नंबर, डिपॉजिट सर्टिफिकेट एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर आदि डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ेगी।
Sahara Refund के लिए ऐसे करें अप्लाई
– रिफंड पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर जाएं।
– इसके बाद जमाकर्ता पंजीकरण ऑप्शन पर जाकर अपने आधार नंबर के अंतिम 4 अंक एवं मोबाइल नंबर दाखिल करें।
– इसके बाद Get OTP पर क्लिक करके OTP प्राप्त करें।
– OTP डालने के बाद एक पेज खुलेगा, यहां ‘I agree’ पर क्लिक कर Terms and conditions स्वीकार करें।
– इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और Get OTP पर क्लिक करें एवं OTP को वेरिफाई करें।
– इसके बाद ‘सब्मिट क्लेम’ का विकल्प चुनें।
– इसके बाद अपना फोटो अपलोड करें।
– इसके बाद Upload Document ऑप्शन की सहायता से अपने क्लेम फॉर्म एवं पैन कार्ड की कॉपी अपलोड करें।