निसान इंडिया की तरफ से अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV Magnite का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया गया है। कंपनी की तरफ से अपनी Nissan Magnite Geza special edition को पेश किया गया है, जो 7.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। कंपनी ने बताया कि निसान के गीज़ा वेरिएंट में आपको जापानी थिएटर एवं वहां के एक्सप्रेसिव म्यूजिकल थीम का प्रभाव देखने को मिलेगा।
दमदार इंजन
बात करें Nissan Magnite Special Edition के इंजन की, तो इसमें आपको 1.0 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 71 bhp का पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए आपको कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। मैग्नाइट के हायर वेरिएंट में आपको 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड MT एवं CVT गियरबॉक्स देखने को मिलता है।
बात करें Nissan Magnite Special Edition Model के स्टैण्डर्ड फीचर्स की, तो इसमें आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, JBL स्पीकर, ऐप बेस्ड कंट्रोल के साथ आने वाली ऐंबिएंट लाइटिंग, बेज अपहोल्स्ट्री, रियर कैमरा एवं शार्क-फिन एंटीना के साथ 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसी के साथ आपको निसान मैग्नाइट में ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट के साथ TPMS सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलता है।
निसान मैग्नाइट का स्पेशल एडिशन का सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है। आपको यह कार 5 कलर स्कीम के साथ देखने को मिलती है।
Nissan Magnite Special Edition की कीमत
निसान मैग्नाइट गीज़ा एडिशन आपको 7.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिल जायेगा। मैग्नाइट का स्टैंडर्ड वेरिएंट 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है।