Tata Motors ने देश के इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मार्केट पर अपनी पकड़ काफी मज़बूत कर रखी है। कंपनी EV सेगमेंट में अपना कब्ज़ा जमाये रखना चाहती है। इसीलिए टाटा ने अपनी एसयूवी कारों हैरियर और सफारी का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं खबर आ रही है कि टाटा एक और शानदार कार का ईवी वर्जन तैयार कर रहा किया है।
जिस कार की हम बात कर रहे हैं वह Tata Sierra है। आपको बता दें यह Tata Motors की तरफ से आने वाली एक 5 सीटर कार है, जिसका ईवी वर्जन बहुत ही जल्द देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार को कंपनी अपनी फॉर सीट लॉन्ज और जिपट्रोन पावरट्रेन पर बना रही है। अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि Tata Sierra को December 2025 में लॉन्च् किया जा सकता है। हालांकि अभी इस बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।
Tata Motors की नई EV के स्पेक्स एंड फीचर्स
आपको बता दें पहली बार Tata Motors ने साल 1995 में इस कार को लॉन्च किया था। नई Tata Sierra का मुकाबला XUV400 EV, ZS EV और Nexon EV Max जैसी कारों से होगा। बताया जा रहा है कि इस नई कार की कीमत 25 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।
नई Tata Sierra में आपको LED हेडलैंप्स और टेल लाइट देखने को मिल जाएंगे। कंपनी द्वारा इस कार का ओल्ड वर्जन साल 2005 में बंद किया गया था और अब यह पूरी तरह नए पावरट्रेन और लुक्स के साथ प्रस्तुत की जाएगी। सेफ्टी के लिए कार में आपको एयरबैग देखने को मिल जाते हैं। इसमें आपको बड़े अलॉय व्हील और मोनोटोन और ड्यूल कलर ऑप्शन मिल सकता है।
नई Tata Sierra में EBD के साथ एबीएस एवं एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसे तगड़े फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। ADAS सिस्टम कार चलते समय चालक का ध्यान भटकने पर अलर्ट देता है, इससे सड़क हादसे का खतरा कम रहता है।