प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम लोगों की सेवा के लिए कोई ना कोई योजना चलाते ही रहते हैं जिससे लोगों का भला होता ही रहता है। ऐसे ही एक योजना 15 अगस्त 2014 को पीएम मोदी ने चलाई थी जिसका नाम था जन धन योजना। इस योजना के तहत गरीब और वंचित लोगों का बैंक खाता खुलवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया था। इस योजना को लगभग 9 साल बीत चुके हैं और इसने कई मुकाम हासिल भी कर लिए हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चला है कि प्रधानमंत्री ने जो जनधन योजना देश भर में शुरू की थी उसमें अब तक 50 करोड़ मतलब की 500 मिलियन से भी ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं, और सबसे अच्छी बात यह है कि इस योजना के अंतर्गत सबसे ज्यादा महिलाओं के खाते खुले गए हैं। जहां पर महिलाओं के 56 फ़ीसदी से अधिक खाते खुले हैं वहीं 67% बैंक अकाउंट ग्रामीण और अर्ध शहरी इलाकों के खोले गए हैं और इन खातों में 2.03 लाख करो रुपए से भी ज्यादा पैसे जमा हुए हैं।
लोगों को मिला लाभ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस खाते के जरिए बहुत सारे लाभ मिल रहे हैं। जैसे कि खाते में सब्सिडी, पेंशन, स्कॉलरशिप, अन्य सरकारी योजनाओं का पैसा भी डायरेक्ट इसी खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। अब इन सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
जीरो बैलेंस पर खोला जा रहा है खाता
पीएमजेडीवाई योजना के तहत यह अकाउंट केवल जीरो बैलेंस पर ही खोला जा रहा है। इसी के साथ जनधन खाता धारक को ₹200000 तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है। सबसे बड़ा फायदा इसमें ₹10000 तक का ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जा रही है।
मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं
इस योजना के तहत अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। इस योजना के जरिए कोई भी देश का नागरिक जिनका बैंक में अकाउंट नहीं है वह जाकर बैंक में अकाउंट खुलवा सकता है। इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जा सकते हैं या ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी फार्म डाउनलोड कर सकते हैं।