अगर KYC के चलते बैंक ने आपका Bank Account फ्रीज़ कर दिया है और आप उसे फिर से चालू करवाना चाहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद ही काम की साबित होने वाली है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा सभी बैंकों से अपने ग्राहकों की KYC डिटेल्स को समय-समय पर अपडेट करने के लिए कहा गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक RBI द्वारा 29 मई 2019 को Re-KYC सम्बंधित एक सर्कुलर जारी किया गया था। इसके अनुसार अगर किसी भी मौजूदा बैंक ग्राहक के पास पैन कार्ड, फॉर्म-60 अथवा कोई समकक्ष दस्तावेज बैंक में जमा नहीं है, तो ऐसी परिस्थिति में उसका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, आप KYC के चलते फ्रीज हुए अपने अकाउंट को फिर से चालू करवा सकते हैं।
इस तरह चालू करें अपना Bank Account
अलग-अलग कैटेगरी के ग्राहकों हेतु अलग-अलग Re-KYC प्रक्रिया है। ग्राहकों के लिए दोबारा KYC प्रक्रिया को पूरा करने और अपने Bank Account को फिर से चालू करने के 3 तरीके होते हैं।
- सबसे पहले ग्राहक को अपनी होम ब्रांच में जाकर Re-KYC फॉर्म और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की कॉपी जमा करवानी होगी।
- अगर ग्राहक के पास आधार नंबर और पैन कार्ड मौजूद है, तो वह वीडियो कॉल के माध्यम से Re-KYC प्रक्रिया को पूरा कर सकता है।
- यदि किसी ग्राहक के KYC डीटेल्स में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, तो वह अपने साइन के साथ एक एफीडेबिट ईमेल करके या पोस्ट और कूरियर द्वारा भेजकर Re-KYC प्रक्रिया पूरी कर सकता है।