टेलीकॉम कंपनियों के बीच बढ़ते कॉम्पीटीशन के चलते सभी कंपनियां अपने ग्राहकों को सस्ते से सस्ते प्लान उपलब्ध करवाकर उन्हें अपनी तरफ आकर्षित करने के प्रयास में लगी रहती हैं। वैसे तो सभी कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स में इतना ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलता है, लेकिन आज हम आपको ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे जो काफी कम कीमत में अनेक सुविधाएं ऑफर करता है।
जानकारी के लिए बता दें जिस रिचार्ज प्लान के बारे में हम बात कर रहे वह BSNL कंपनी दे रही है। कंपनी 397 रुपये वाला प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है, जिसमें आपको अनलिमिटेड कालिंग के साथ डाटा भी मिलता है। इस रिचार्ज के साथ अब कंपनी 30 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी दे रही है।
BSNL का 397 वाला रिचार्ज प्लान
BSNL के 397 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के तहत आपको अनलिमिटेड वॉइस कालिंग एवं 2GB डाटा दिया जाता है। इतना ही नहीं डाटा खत्म होने के बाद आप 40 kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको इसमें 30 दिन तक 100 SMS भी मिलते हैं। बात करें इसकी वैलिडिटी की तो यह प्लान 150 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था।
लेकिन अब आपको BSNL के इस रिचार्ज प्लान के तहत 180 दिनों की वैलिडिटी प्रदान की जाएगी। कंपनी ने यह ऑफर केवल लिमिटेड समय के लिए निकला है। आप 13 सितंबर तक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। यह रिचार्ज भारत के अधिकतर क्षेत्रों में उपलब्ध है, लेकिन यह प्लान सबके लिए उपलब्ध नहीं है। इस रिचार्ज प्लान की तुलना Airtel के 399 रूपये वाले रिचार्ज प्लान से की जा रही है।