skip to content

Google Pay Transaction History कैसे डिलीट करें, जानिये स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Google Pay Transaction History: ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म Google Pay भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स में से एक है. इसका उपयोग आपके दोस्तों, परिवार, स्थानीय स्टोर या तीसरे पक्ष के ऐप से पैसे भेजने या प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। जब भी आप अपने मोबाइल ऐप से किसी को पैसे भेजते हैं, इसकी टाइमिंग, अमाउंट, ट्रांजैक्शन आईडी और दूसरी सभी डीटेल्स ऐप पर स्टोर हो जाती हैं. हालांकि, अगर आपको ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करनी हों तो आपको यहां डिलीट का ऑप्शन नहीं मिलता और आपकी पूरी हिस्ट्री ऐप पर स्टोर रहती है. लेकिन फिर भी आपके पास एक अल्टरनेटिव तरीका है, जिससे आप अपनी हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं.

Google Pay Transaction History कहां से देख सकते हैं? (Where can I see transaction history in Google pay?)

  • पहले तो बहुत लोगों को पता ही नहीं होता है कि गूगल पे पर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखते कहां से है.
  • ट्रांजैक्शन हिस्ट्री ऐप के होम पेज पर सबसे नीचे दिखता है.
  • अपने डिवाइस पर गूगल ऐप खोलें और नीचे स्क्रोल करके जाएं.
  • नीचे आपको Show transaction history का ऑप्शन दिखेगा.
  • वाले निशान को टैप करें, आपकी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री खुल जाएगी.
  • यहां आपको सेंड और रिसीव किए हुए सभी तरह के ट्रांजैक्शन की डीटल मिल जाएगी.

ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट कैसे करें? (How to delete Google pay transaction history)

  • अपने फोन में Google Chrome पर जाएं.
  • www.google.com पर जाएं और Google Account को लोकेट करें.
  • अपने गूगल क्रिडेंशियल्स डालकर अकाउंट में लॉगइन कर लें.
  • ऊपर बायें कॉर्नर में आपको तीन बिंदू दिखाई देंगे, उसपर क्लिक करें.
  • ‘Data and Priavacy’ को सेलेक्ट करें और ‘History Settings’ में जाएं.
  • ‘Web and App Activity’ पर क्लिक करें और मैनेज ऑल वेब एंड ऐप एक्टिविटी में जाएं.
  • सर्च बार पर तीन बिंदू दिख रहे होंगे, उसपर क्लिक करें.
  • ‘Other Google Activity’ को सेलेक्ट करें और गूगल पे एक्सपीरियंस पर जाएं.
  • गूगल पे एक्सपीरियंस में ‘Manage Activity’ को टैप करें.
  • ड्रॉप डाउन ऐरो पर डिलीट पर क्लिक करें और अब जो ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करनी है उसे सेलेक्ट करें.
  • अब आपको लास्ट डे, लास्ट डे या जो भी टाइम सेलेक्ट करना है, उसे सेलेक्ट करके ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट कर दें. 12 घंटों के अंदर डिलीटेड स्टेटस दिख जाना चाहिए.

गूगल के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, “आपकी व्यक्तिगत जानकारी कभी भी किसी को नहीं बेची जाती है और विज्ञापनों को लक्षित करने के लिए आपका ट्रांसजेक्शन हिस्ट्री किसी अन्य गूगल प्रोडक्ट के साथ साझा नहीं किया जाता है.

यह भी पढ़ें Tesla XMail कब होगा लॉन्च, Elon Musk ने कर दिया ऐलान

Leave a Comment