Placeholder canvas

Train mileage per litre: भारतीय रेल 1 किलोमीटर चलने में कितना डीजल पीती है ?

Train mileage per litre: नई गाड़ी खरीदते समय सबसे बड़ी चिंताओं में से एक उसका माइलेज होता है। कोई स्‍कूटर लाए या कार, हमारा पहला सवाल होता है, ‘माइलेज कितना है’। माइलेज यह बताता है कि वह वाहन एक लीटर पेट्रोल-डीजल में कितने किलोमीटर तक चल सकता है। इसी तरह, हमारे देश में ट्रेनों का माइलेज भी काफी महत्वपूर्ण है। इस स्टोरी में हम जानेंगे कि ट्रेन को एक किलोमीटर चलाने के लिए कितना डीजल खर्च होता है।

ट्रेन का माइलेज किन कारकों पर निर्भर करता है ? (On what factors does the mileage of a train depend?)

ट्रेन का डीजल इंजन कितना माइलेज (Train mileage per litre) देगा, ये इस बात पर निर्भर करता है कि वह कितने पावर का है और वह कितना बोझ ढो रहा है। ट्रेन किस इलाके में चल रही है और वह कितने स्‍टेशनों पर रुकती है। माइलेज कोचों की संख्‍या पर भी निर्भर करता है। इसके साथ ही अलग-अलग श्रेणी की ट्रेनों के माइलेज में भी फर्क होता है।

यह भी पढ़े: इंडिया में बना UPI का नया रिकॉर्ड, अगस्त महीने में 10 बिलियन के पार पहुंचा UPI Transaction

उदाहरण के लिए, 12 डिब्बों वाली एक यात्री ट्रेन को एक किलोमीटर चलने के लिए सिर्फ 6 लीटर ईंधन की जरूरत होती है। इसी तरह, 24 डिब्बों वाली एक सुपरफास्ट ट्रेन भी एक किलोमीटर का माइलेज हासिल करने के लिए 6 लीटर ईंधन की खपत करती है। 12 डिब्बों वाली एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने के लिए सिर्फ 4.5 लीटर प्रति किलोमीटर ईंधन की आवश्यकता होती है। एक ट्रेन में डिब्बों या कोचों की संख्या उसके माइलेज को काफी प्रभावित करती है। कम डिब्बों वाली ट्रेनों से इंजन पर कम भार पड़ता है। जिसकी वजह से ईंधन की खपत कम होती है।

Train mileage per litre: पैसेंजर ट्रेन ज्यादा डीजल पीती है ? (Do passenger trains drink more diesel?)

इसके अलावा, ट्रेन का प्रकार भी उसकी ईंधन दक्षता को प्रभावित करता है। पैसेंजर ट्रेन सुपरफास्‍ट और एक्‍सप्रेस ट्रेन की तुलना में ज्‍यादा डीजल फूंकती है। इसका कारण यह है कि यह हर स्‍टेशन पर रुकती है। इसे अन्‍य ट्रेनों को रास्‍ता देने के लिए भी ठहरना पड़ता है। ट्रेन को रोककर चलाने में इंजन पर ज्‍यादा लोड आता है। इसी तरह बार-बार ब्रेक इस्‍तेमाल करने पर भी दबाव बढ़ता है। इससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है। इसके उलट, कम स्टॉप वाली एक्सप्रेस ट्रेनें ज्यादा माइलेज देती हैं क्योंकि वे लंबे समय तक लगातार रफ्तार बनाए रख सकती हैं।

Train mileage per litre: भारतीय रेल 1 किलोमीटर चलने में कितना डीजल पीती है ?
Train mileage per litre: भारतीय रेल 1 किलोमीटर चलने में कितना डीजल पीती है ?

Leave a Comment